scorecardresearch
 

किसानों से अगर क्रेडिट स्कोर मांगा तो बैंकों पर दर्ज करेंगे FIR, बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

सीएम एकनाथ शिंदे की मीटिंग में बात सामने आई कि संकट के समय अगर बैंक किसानों की आर्थिक मदद नहीं करते हैं, तो उन्हें दूसरे तरीकों से पैसे जुटाने पड़ते हैं. एक अधिकारियों ने कहा कि यही कारण है कि किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ते हैं. किसान जिंदा रहेगा, तभी हम सब जिंदा रहेंगे.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस (Picture: X/@Dev_Fadnavis)
देवेंद्र फडणवीस (Picture: X/@Dev_Fadnavis)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि हमें आश्वासन देने के बाद भी बैंक किसानों को ऋण देने से पहले उनका क्रेडिट स्कोर मांगते हैं.

डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम उन बैंकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे जो किसानों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर ऋण देने से मना करते हैं. हमने बैंकों से इस बारे में अपनी शाखाओं को सूचित करने को कहा है." 

यह भी पढ़ें: शाही लीची के बाद अब बिहार में इस विशेष फल की होगी खेती, बढ़ेगी किसानों की आमदनी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 163वीं बैठक की मीटिंग बुलाई थी. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल ऋण देते समय 'सिबिल स्कोर' देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

ऋण संस्थानों को मजबूत करने पर फैसला

सिबिल स्कोर बैंकों और एनबीएफसी और वित्तीय संस्थानों से उधार लेने की क्षमता का एक पैमाना है. अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य में जिला सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि ऋण संस्थानों को मजबूत करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

Advertisement

समिति द्वारा प्रस्तुत लगभग 41 लाख करोड़ रुपये की वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की वार्षिक ऋण योजना को मंजूरी दी गई. यह भी निर्देश दिया गया कि जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक के लिए आरबीआई और नाबार्ड के समन्वय अधिकारी भेजे जाएं.''

किसानों का संकट के समय साथ दें बैंक

एक अधिकारी ने कहा, ''कृषि महाराष्ट्र की ताकत है. इसलिए सरकार किसानों के पीछे मजबूती से खड़ी है. बैंकों को भी संकट के समय किसानों का साथ देना चाहिए. बैंकों को छोटे और सीमांत किसानों को फसल ऋण देने में शामिल नहीं होना चाहिए. महाराष्ट्र कृषि प्रधान और प्रगतिशील है.''

यह भी पढ़ें: कलेक्ट्रेट बिल्डिंग पर चढ़कर पीने लगा कीटनाशक, लोगों ने ऐसे बचाई किसान की जान, Video

अधिकारी ने कहा, "महाराष्ट्र ने कृषि के क्षेत्र में कई सफल प्रयोग भी किए हैं. महाराष्ट्र किसानों को प्राथमिकता देने वाले राज्य के रूप में जाना जाता है. हमारा किसान ईमानदार और स्वाभिमानी है. दुर्भाग्य से जलवायु परिवर्तन के कारण उन्हें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement