scorecardresearch
 

हैदराबाद की महिला डॉक्टर ने व्हाट्सएप पर खरीदी 5 लाख की कोकीन, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा

हैदराबाद पुलिस ने एक महिला डॉक्टर और डिलीवरी एजेंट को 53 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नम्रता नाम की  महिला डॉक्टर ने मुंबई के एक सप्लायर वंश धाक्कर को व्हाट्सएप पर ड्रग्स का ऑर्डर दिया था और इसके लिए 4 मई को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की मदद से उसे 5 लाख रुपये का भुगतान किया था.

Advertisement
X
महिला डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
महिला डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

हैदराबाद एक प्रमुख अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर और उसके  डिलीवरी एजेंट को पुलिस ने 53 ग्राम कोकीन के साथ 8 मई को गिरफ्तार किया है और कोकीन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर नशे की आदी थी और वह नशीले पदार्थों पर 70 लाख रुपये खर्च कर चुकी है. 

Advertisement

खुफिया सूचना के आधार पर रायदुर्गम थाना पुलिस की एक टीम ने शहर के एक रेस्तरां के पास से महिला डॉक्टर और उसके डिलीवरी एजेंट को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब डिलीवरी एजेंट अपनी कार के अंदर से डॉक्टर को कोकीन का पैकेट सौंप रहा था.

'2 मोबाइल भी हुआ बरामद'

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 53 ग्राम कोकीन के अलावा 10 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

पुलिस को जांच में पता चला है कि नम्रता नाम की  महिला डॉक्टर ने मुंबई के एक सप्लायर वंश धाक्कर को व्हाट्सएप पर ड्रग्स का ऑर्डर दिया था और इसके लिए 4 मई को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की मदद से उसे 5 लाख रुपये का भुगतान किया था.

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान मिलने के बाद सप्लायर ने कथित तौर पर अपने सहयोगी बालकृष्ण उर्फ राम प्यार राम की मदद से हैदराबाद में ड्रग्स की डिलीवरी कराई. जांच के दौरान ये भी पता चला कि नम्रता नशे की आदी थी और वह कथित तौर पर नशीले पदार्थों के लिए 70 लाख रुपये खर्च कर चुकी है.

Advertisement

'मामले की जांच शुरू'

पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अपनी जांच में ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशे के पूरे कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं और ये नेटवर्क किन-किन शहरों में फैला हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement