scorecardresearch
 

'दूरबीन लेकर भी एंटी इंकबेंसी नजर नहीं आ रही', खास बातचीत में बोले गृहमंत्री अमित शाह

प्रधानमंत्री लोकप्रियता स्थानीय एमपी से बहुत ज्यादा होने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि हमेशा नेता एक ही होता है. पार्टी की आइडियोलॉजी और पार्टी के विजन को जमीन पर उतारने का काम नेतृत्व पर होता है. नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं के उठकर विश्व के इतने बड़े नेता बने हैं.

Advertisement
X
अमित शाह ने आजतक से कई मुद्दों पर चर्चा की
अमित शाह ने आजतक से कई मुद्दों पर चर्चा की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. उन्होंने बाकी देशों की तरह 10 साल बाद किसी भी नेता के खिलाफ होने वाली एंटी इंकबेंसी के सवाल पर कहा कि सुगबुगाहट और रोष अलग-अलग होती हैं. आज सिर्फ मोदी का नाम लेने से जनता की बाहें खिल जाती हैं. मैंने अनुभव किया है चाहे पूर्व हो, पश्चिम हो, उत्तर हो, दक्षिण हो. मैंने नरेंद्र मोदी के वचन पर, इसकी गारंटी पर जनता का अटूट भरोसा देखा है. कहीं पर कोई दूर-दूर तक दूरबीन लेकर भी एंटी इंकबेंसी नजर नहीं आ रही है. पूरा देश एक होकर मोदी जी को फिर से चुनने के लिए तैयार है. 2014 में हम 272 थे, 2019 में 300 हुए और इस बार हम 370 पार करेंगे और एनडीए 400 पार करेगा.

प्रधानमंत्री लोकप्रियता स्थानीय एमपी से बहुत ज्यादा होने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि हमेशा नेता एक ही होता है. पार्टी की आइडियोलॉजी और पार्टी के विजन को जमीन पर उतारने का काम नेतृत्व पर होता है. नरेंद्र मोदी हमारी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं के उठकर विश्व के इतने बड़े नेता बने हैं. नेता के नेतृत्व में ही पार्टी अपने वादों को पूरा करती है. नेता के नेतृत्व से ही पार्टी अपनी आइडियोलॉजी में उचित बदलाव करती है. नेता के नेतृत्व में ही पार्टी अपने लक्ष्य तय करती है और जब नेता लक्ष्य तय करता है, नेता आइडियोलॉजी की व्याख्या करता है.

यह भी पढ़ें: 'न सेक्युलर शब्द हटाएंगे, न हटाने देंगे...', संविधान बदलने के आरोपों पर अमित शाह ने दिया ये जवाब

'भारत में भी होना चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड'

Advertisement

बीजेपी के संकल्प पत्र में यूसीसी लागू करने के वादे पर शाह ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बहुत बड़ा सामाजिक बदलाव है. जब संविधान की रचना हो रही थी, हमारे संविधान निर्माताओं ने इस पर डिटेल में बहस की और उस वक्त उन्होंने ये तो स्वीकारा कि देश के अंदर एक यूनिफॉर्म सिविल कोड होना चाहिए. परंतु उस वक्त उचित समय नहीं लगा तो अनुच्छेद 44 में इन्होंने देश के विधानमंडल और संसद को कहा है कि उचित समय पर पूरे देश के सभी नागरिकों के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड प्राप्त करने का ये देश प्रयास करेगा. ये वादा देश की संविधान सभा का देश को है और एक गाइडेंस भी है. कांग्रेस आज उससे वोट बैंक के कारण बिफर रही है कि ये नहीं होना चाहिए. सभी लोकतांत्रिक देशों में यूसीसी है, भारत में भी होना चाहिए और अब समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: 'किसी भी लोकतांत्रिक देश में पर्सनल लॉ नहीं...', UCC पर कैसे काम करेगी मोदी सरकार? अमित शाह ने समझाया पूरा प्लान

पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में देश को भ्रष्टाचार के गर्त से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि विरोधी 25 पैसे का आरोप भी पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार का आऱोप नहीं लगा सकता. आज हर गरीब को सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो देश पूरी तरह विकसित और आत्मनिर्भर होगा, इस चुनाव में देश की जनता इस संकल्प को पूरा करने के लिए फिर से पीएम पर भरोसा जताएगी. पीएम मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement