हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. पहले यहां DA 46फीसदी था, जिसे बढ़ाकर अब 50 फीसदी कर दिया गया है. यह बढ़ा हुआ DA 1 जनवरी से प्रभावी होगा.
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले हरियाणा में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की सौगात दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा में भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों व पेंशनर्स को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा डीए
बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया. इसके कुछ समय बाद छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने भी DA बढ़ाने का फैसला लिया. राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अब 4 फीसदी बढ़कर मिलेगा.
महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 'शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों को बधाई'
यूपी में रोडवेज कर्मियों का बढ़ चुका है DA
बता दें की 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को सौगात दी थी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (UP Government) ने अपने कुछ कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का बड़ा तोहफा दिया था. सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो चुका है. सरकार के इस ऐलान के बाद करीब 12000 कर्मचारियों ने खुशी जताई थी.