हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने हरियाली तीज पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सूबे के 46 लाख परिवारों को महीने में एक बार 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा. राज्य सरकार के इस ऐलान से प्रदेश के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को आर्थिक लाभ हो सकेगा. सीएम सैनी ने कहा, "आज मैं ऐलान करता हूं कि हरियाणा में 1,80,000 रुपये तक की आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा."
हरियाली तीज के अवसर पर जींद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सैनी ने कहा कि इस पहल से 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.
इसके अलावा, सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत, कुपोषण से निपटने के लिए 14 से 18 वर्ष की उम्र की स्कूली लड़कियों को 150 दिनों तक फोर्टिफाइड दूध उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम से लगभग 2.65 लाख लड़कियों को सहायता मिलने की उम्मीद है.
उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वरोजगार के लिए लोन अमाउंट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया. इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को दैनिक जरूरतों के लिए प्रदान की जाने वाली रिवॉल्विंग फंड को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाएगा. सैनी ने कहा कि इसके साथ ही समूह सखी के लिए मासिक मानदेय 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जज ने अपने आदेश में की थी SC की आलोचना, CJI चंद्रचूड़ ने दिया टिप्पणियां हटाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने हरियाली और समृद्धि के प्रतीक तीज के त्योहार पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.
इवेंट के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन भी प्रदान किया. एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने इस वित्तीय वर्ष के अंदर स्वयं सहायता समूहों को 490 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने के सरकार के लक्ष्य को रेखांकित किया.
66 समूहों को किया गया सम्मानित
प्रोग्राम के दौरान, नायब सिंह सैनी ने 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया और हरियाणा के लिए गौरव और शक्ति के स्रोत के रूप में उनकी बढ़ती भूमिका पर भी बात की. उन्होंने हर जिले में टॉप तीन स्वयं सहायता समूहों को 38.5 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया, जिसका उद्देश्य अन्य समूहों के बीच अधिक समर्पण और कड़ी मेहनत को प्रेरित करना था.
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह के दौरान 'लखपति दीदी योजना' के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पारंपरिक भूमिकाओं से बाहर निकलकर 'लखपति दीदी' बनने के लिए उत्सुक महिलाओं द्वारा दिखाए गए उत्साह की तारीफ की.
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार का टार्गेट तमाम ट्रेनिंग प्रोग्रामों के जरिए दो लाख बहनों और बेटियों को 'लखपति दीदी' बनाना है, जिसके तहत पहले चरण में 62,000 का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के जज ने अपने आदेश में की थी SC की आलोचना, CJI चंद्रचूड़ ने दिया टिप्पणियां हटाने का निर्देश