scorecardresearch
 

90 सीटों पर टिकट के लिए मिले 2556 आवेदन, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह में कांग्रेस

बीएस हुड्डा के कुछ प्रमुख विरोधी, जैसे सिरसा सांसद और AICC महासचिव कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद व AICC महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्होंने औपचारिक रूप से टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है.

Advertisement
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उत्साह
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में उत्साह

हरियाणा में बीते दो कार्यकाल से विपक्ष में रहने वाली कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बेहद उत्साहित है. इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन और दूसरा ये कि हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को टिकट के लिए भारी संख्या में आवेदन मिले है. हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता केवल ढींगरा ने आजतक को बताया कि पार्टी को 10 अगस्त, 2024 तक 90 सीटों के लिए कुल 2,556 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बता दें कि 10 अगस्त एप्लीकेशन देने के लिए अंतिम तारीख थी.

ढींगरा ने बताया, "अंतिम तारीख समाप्त हो गई है और अब टिकट के लिए आए आवेदनों की जांच की जा रही है. राज्य इकाई और AICC प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सर्वेक्षण कर रहे हैं. जांच समिति AICC को लिस्ट सौंपेगी. बता दें कि टिकट देने की अथॉरिटी AICC के पास है."

'आजतक' के पास उपलब्ध आवेदनों की सूची के अनुसार, निलोखरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 88 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 86 नेताओं ने टिकट मांगा है.

दलित नेताओं ने भी टिकट के लिए काफी रुचि दिखाई है. कई आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य वर्ग की सीटों की तुलना में अधिक आवेदन मिले हैं. सबसे ज्यादा आवेदन 78, भवानी खेड़ा से आए हैं, इसके बाद उकलाना, कलानौर, खारखौदा और बावल से क्रमशः 57, 55, 54 और 52 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 

Advertisement

हुड्डा के विरोधी, JJP के बागी और भाजपा नेताओं के रिश्तेदार भी टिकट की दौड़ में:

बीएस हुड्डा के कुछ प्रमुख विरोधी, जैसे सिरसा सांसद और AICC महासचिव कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद व AICC महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्होंने औपचारिक रूप से टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है. शैलजा और सुरजेवाला ने अपनी इच्छा जाहिर की है, लेकिन उन्होंने अंतिम निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया है. सुरजेवाला ने चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "टिकटों का फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी."

रविवार को शैलजा और सुरजेवाला ने जींद में एक बड़े राजनीतिक सभा को संबोधित किया. शैलजा ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में बात करने से बचते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनावों के बाद तय किया जाएगा. हाल ही में JJP से कांग्रेस में शामिल हुए तीन विधायक, राम करण काला, ईश्वर सिंह और देवेंद्र बबली, भी टिकट के इच्छुक हैं. सूत्रों के अनुसार, काला ने भी कांग्रेस टिकट की मांग की है. पत्रकार सर्व मिटर काम्बोज ने रानिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है. भिवानी-महेन्द्रगढ़ से भाजपा सांसद के छोटे भाई राजबीर सिंह लाला ने भी तोशाम विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग की है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा टिकट के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने इसे हरियाणा में कांग्रेस की लहर का संकेत बताया है. हुड्डा ने कहा, "हजारों आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसका मतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है. हरियाणा के लोगों ने पहले ही कांग्रेस सरकार को चुनने का फैसला कर लिया है."

कांग्रेस को मिले आवेदनों की संख्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन असंतुष्टों को शांत करना होगी जो पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण अत्री ने कहा, "कांग्रेस अभी भी एक विभाजित घर है. पार्टी के नेता सपने देख रहे हैं, क्योंकि असंतुष्ट पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement