आजादी का दिन करीब है और तिरंगे की मांग बढ़ रही है. पिछले साल की तरह इस बार भी सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत डाक घर पूरी शिद्दत से काम कर रहा है. आप भी डाक घर से तिरंगा खरीद सकते हैं, ये सेवा डाक घर के ऑफिस में उपलब्ध है. इसके अलावा डाक घर होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रहा है.
बता दें कि हर घर तिरंगा का जश्न मनाने के लिए डाक घर अपने 1.60 लाख डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज बेच रहा है. सरकार 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. आप नागरिक विभाग की ई-पोस्टऑफिस सुविधा के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं. इसके तहत ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है, इसमें डिलीवरी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. ये झंडा आपको केवल 25 रुपये में मिल जाएगा.
ये है बुकिंग प्रोसेस
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान केंद्र द्वारा लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 76वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था. पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.