Happy Hindi Diwas 2021: हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है. 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा की ओर से हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. देश भर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर आप फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए खास मैसेज से हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> हिंदी है मातृभाषा, सभी इसे जरूर अपनाएं,
अपने बच्चों को हिंदी लिखना-पढ़ना जरूर सिखाएं!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
> मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे,
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे!
हिंदी दिवस 2021 की बधाई
> हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल न्यारी!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!
> हिंदी मेरा इमान है, हिंदी मेरी पहचान है,
हिंदी हूं मैं, वतन भी मेरा हिंदुस्तान है.
Happy Hindi Diwas
> निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल!
हिंदी भाषा की हार्दिक शुभकामनाएं!
> हिंदी भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है!
Happy Hindi Diwas 2021
> प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है!