Happy Choti Diwali: इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को पड़ा रहा है. इससे पहले आज यानी 11 नबंवर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. छोटी दिवाली के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है और फिर सभी में प्रसाद बांटा जाता है. आप नीचे दिए मैसेज, विशेज़ से अपने करीबियों को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023
> घर में हो महालक्ष्मी का वास
नरक चतुर्दशी का दिन आपके लिए रहे खास
नरक चौदस व छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली
> दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई
> न दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब ओर हो खुशियां, जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023
> अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023
> आपका स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें सारे आपसे दूर
आपके घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
> छोटी दिवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2022
> जगमग-जगमग दीये जलेंगे, आज सभी के घर सजेंगे
खुश होगा हम सभी का मन
खुशियों से भरे सबका जीवन
आपको छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
> पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2023
> दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Happy Choti Diwali 2023