scorecardresearch
 

फिक्स-पे कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी, दिवाली से पहले गुजरात सरकार ने दिया तोहफा

गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. फिक्स पे कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार की भेट मिली है. राज्य के फिक्स-पे कर्मियों के वेतन मे बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. 3.5 लाख फिक्स-पे कर्मचारियों के वेतन मे 30% तक बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
गुजरात में फिक्स्ड पे कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी (फाइल फोटो)
गुजरात में फिक्स्ड पे कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी (फाइल फोटो)

गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. फिक्स पे कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार की भेट मिली है. राज्य के फिक्स-पे कर्मियों के वेतन मे बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. 3.5 लाख फिक्स-पे कर्मचारियों के वेतन मे 30% तक बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आज (बुधवार) शाम तक सरकार इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी. बता दें कि लंबे समय से फ़िक्स पे कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. अभी 19 हज़ार रू. प्रति माह वेतन मिल रहा है. 5 साल से इसी वेतन पर फिक्स-पे कर्मचारी काम कर रहे थे.

लंबे समय से कर रहे थे मांग, अब पांच सालों बाद बढ़ेगी सैलरी
बता दे कि  लंबे समय से फिक्स पे कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, इसको लेकर उन्होंने राज्य सरकार को पत्र भी लिखे थे, जिस पर अब सहमति बन गई है।वर्तमान में कर्मचारियों 19 हज़ार रू. प्रति माह वेतन मिल रहा है, अगर इसमें 30 प्रतिशत वृद्धि होती है तो सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। हैरानी की बात तो ये है कि 5 साल से इसी वेतन पर फिक्स-पे कर्मचारी काम कर रहे थे और अब 5 साल बाद उनके वेतन में वृद्धि होने जा रही है.

केंद्रीय कर्मचारियों को भी मिला तोहफा
उधर, केंद्रीय कर्मचारियों को भी बुधवार का बड़ा तोहफा मिला है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया. नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली (Diwali) से पहले ही बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसके बाद इन्हें मिलने वाला DA अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है. पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% DA Hike मिल सकता है. सरकार के इस फैसले से देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी सैलरी-पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 

Advertisement

42% से बढ़कर 46% हुआ महंगाई भत्ता! 
नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) की केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) करने के बाद अब ये 46 फीसदी हो गया है. इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा. DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा. साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement