scorecardresearch
 

Google के वाइस प्रेसिडेंट ने तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1 करोड़ रुपये, मरीजों के इलाज में आएंगे काम

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट थोटा चंद्रशेखर (Google VP Thota Chandrasekhar) ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के एसवी प्रणदान ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. यह दान आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के इलाज के लिए काम आने वाले ट्रस्ट को किया गया. थोटा चंद्रशेखर ने TTD अध्यक्ष बीआर नायडू को तिरुमला में चेक सौंपा.

Advertisement
X
तिरुपति मंदिर. (File Photo)
तिरुपति मंदिर. (File Photo)

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट थोटा चंद्रशेखर ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अंतर्गत संचालित एसवी प्रणदान ट्रस्ट (SV Pranadana Trust) को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. यह दान बृहस्पतिवार को तिरुमला में TTD अध्यक्ष बी. आर. नायडू को चेक सौंपकर किया गया. यह जानकारी टीटीडी की ओर से जारी एक बयान में दी गई.

एजेंसी के अनुसार, एसवी प्रणदान ट्रस्ट, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम का एक धर्मार्थ ट्रस्ट है. यह ट्रस्ट आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को मुफ्त या रियायती दरों पर मेडिकल हेल्प दिलाता है. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद करता है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम यानी टीटीडी ने इस दान के लिए चंद्रशेखर की सराहना की और इसे समाजिक कार्यों के लिए जरूरी बताया.

थोटा चंद्रशेखर की इस पहल को TTD अधिकारियों ने कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया. TTD अध्यक्ष बीआर नायडू ने चंद्रशेखर को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दान न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज के जरूरतमंदों के प्रति जिम्मेदारी का भी उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी बिजनेसमैन ने BHU को दिया 7.76 करोड़ का दान, पिता के नाम पर होगी लाइब्रेरी

TTD के अधिकारियों ने कहा कि SV Pranadana Trust को इस तरह के बड़े योगदान से न केवल मेडिकल हेल्प को मजबूती मिलती है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं. तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, जिसे तिरुपति बालाजी मंदिर कहा जाता है, दुनियाभर में हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. यह मंदिर विश्व के सबसे समृद्ध मंदिरों में से एक है और हर साल करोड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement