गोवा विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोवा को इन पार्टियों ने अब तक खूब लूटा है. केजरीवाल ने कहा कि वे अब गोवा को सबसे ईमानदार सरकार देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी महज एक महीने में बदलाव ला देगी.
गोवा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा के लोगों के लिए छह गारंटी लेती है. उन्होंने कहा कि पहली गारंटी 24 घंटे बिजली देने की है, दूसरी गारंटी रोजगार देने की है. तीसरी गारंटी तीर्थदर्शन कराने को लेकर है, जबकि चौथा वादा है कि महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. टैक्सी चलाने वालों के लिए भी सुविधा देने का वादा किया है.
केजरीवाल ने कहा कि हम गोवा को भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 27 सालों से गोवा में कांग्रेस ने जमकर लूट की है, वहीं 15 साल तक बीजेपी ने भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. अन्य सरकारों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा कि हम गोवा को पहली ईमानदार सरकार देंगे.
'सरकारी कार्यालयों में नहीं होगी रिश्वतखोरी'
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी ईमानदारी की सरकार चलाना चाहते हैं. यहां 15 लाख लोगों की आबादी के लिए 22 हजार करोड़ का बजट है. अब तक यह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं, चाहे वो हमारी पार्टी का ही विधायक क्यों न हो. उन्होंने कहा कि गोवा के किसी भी आम आदमी को सरकारी कार्यालय में अपना काम कराने के लिए रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गोवा में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों के सरकारी काम फोन कॉल पर किए जाएंगे. महकमे के लोग घर जाकर लोगों के काम करेंगे. किसी को भी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.