scorecardresearch
 

'वैक्सीन की बूस्टर डोज कब लगाएगी सरकार?', ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राहुल गांधी का सवाल

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने पूछा कि सरकार वैक्सीन की बूस्टर डोज कब लगाएगी?

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
  • बूस्टर डोज की सरकार से मांग की

कोरोना के नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने दावा किया कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान धीमा हुआ है. इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने पूछा कि ऐसे में सरकार लोगों को बूस्टर डोज कब लगाएगी?

राहुल गांधी ने एक आंकड़ा शेयर करते हुए सवाल किया कि अधिकांश जनसंख्या को कोरोना का टीका नहीं लगा है. ऐसे में सरकार बूस्टर डोज लगाना कब शुरू करेगी?

राहुल गांधी ने जो आंकड़ा शेयर किया उसके मुताबिक, अगर मौजूदा स्पीड से कोराना टीकाकरण हुआ तो दिसंबर 2021 के अंत तक 42 फीसदी आबादी को ही टीका लग पाएगा. जबकि टारगेट था कि साल के आखिर तक 60 फीसदी आबादी को टीका लग जाए.

देश में कितनी वैक्सीन लगी?

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अबतक (मंगलवार शाम तक) 138.96 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में लगाई गईं 57 लाख वैक्सीन खुराक भी शामिल हैं. देश में अबतक 82,97,50,222 पहली खुराक लगी हैं. वहीं 55,91,79,111 दूसरी खुराक लगाई गई हैं.

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने दुनियाभर की चिंता बढ़ाई है. इस बीच भारत समेत दूसरे देशों का भी टीकाकरण पर जोर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही चेता चुका है कि जब तक दुनिया की ज्यादातर आबादी वैक्सीनेट नहीं होगी, तब तक संक्रमण का खतरा बना रहेगा.

Advertisement

इजरायल लगाने जा रहा कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज

भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब भी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज का इंतजार किया जा रहा है तो इजरायल अपने लोगों को चौथी डोज देने जा रहा है. इजरायल दुनिया का पहला देश था जिसने अपने नागरिकों को सबसे पहले कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज दी थी. और अब वैक्सीन की चौथी डोज की तैयारी भी हो रही है. इसी के साथ इजरायल दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां चौथी डोज लगाई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement