scorecardresearch
 

फैसल पटेल का ‘कांग्रेस AP ग्रुप’ बनाने पर 24 घंटे में यू-टर्न, बोले- मैं तो पार्टी का मामूली वर्कर हूं

अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में 'कांग्रेस AP ग्रुप' नाम से अलग राजनीतिक संगठन बनाने का ऐलान कर हंगामा मचाया था, लेकिन 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया. उन्होंने खुद को कांग्रेस का मामूली वर्कर बताया और कहा कि हाईकमान जो कहेगा वही करूंगा.

Advertisement
X
  कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल. (Photo: ITG)
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल. (Photo: ITG)

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे दिवंगत अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर 'कांग्रेस AP ग्रुप' नाम से अलग संगठन बनाने का पोस्ट कर सियासी हड़कंप मचा दिया था. पोस्ट में उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की लगातार हार, कार्यकर्ताओं में निराशा और 2024 में भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने के फैसले पर गहरी नाराजगी जताई थी.

मामला इतना तूल पकड़ गया कि रातों-रात अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. मुमताज ने लिखा, 'मेरे भाई के विचार पूरी तरह निजी हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं.' अब फैसल पटेल ने महज 24 घंटे के अंदर अपने पोस्ट को लेकर स्पष्टिकरण जारी कर दिया है. वह 30 नवंबर को अपने पिता की जन्म और कर्मभूमि पिरामण गांव पहुंचे और 'कांग्रेस AP ग्रुप' ग्रुप बनाने वाले अपने बयान से पूरी तरह पलट गए.

उन्होंने अहमद पटेल के समर्थकों व मीडिया के सामने हाथ जोड़कर कहा, 'मैं कांग्रेस का एक मामूली कार्यकर्ता हूं. हाईकमान जो कहेगा, वही करूंगा. सोशल मीडिया पर मेरे द्वारा किया गया पोस्ट सिर्फ कार्यकर्ताओं और समर्थकों की राय जानने के लिए ओपिनियन पोल था. न मैंने कोई अलग ग्रुप बनाया है, न बनाऊंगा.' हालांकि, फैसल ने कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली को लेकर अपनी पीड़ा नहीं छिपाई. 

Advertisement

Faisal Patel FB Post

उन्होंने कहा, 'बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में कांग्रेस की लगातार हार से पार्टी कार्यकर्ता दिशाहीन हो गए हैं. 2024 में भरूच सीट AAP को देने से भरूच-नर्मदा के हजारों वफादार कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में चले गए. इससे पार्टी को भारी नुकसान हुआ.' कांग्रेस के गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक और प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने भी फैसल के पोस्ट के बाद उनसे फोन पर बात की थी.

 

सूत्रों के मुताबिक हाईकमान ने स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है. इसके बाद फैसल ने तुरंत अपना स्टैंड बदल लिया. गुजरात कांग्रेस अब दावा कर रही है कि पूरा विवाद खत्म हो चुका है और फैसल पटेल पूरी तरह पार्टी के साथ हैं. अहमदभाई मुहम्मदभाई पटेल (21 अगस्त 1949 - 25 नवंबर 2020), जिन्हें अहमद पटेल के नाम से जाना जाता था, वह लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव रहे. पटेल ने भारतीय संसद में आठ बार गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है; तीन बार लोकसभा (1977-1989) में और पांच बार राज्यसभा (1993-2020) में. वह कांग्रेस पार्टी के (2018-2020) के कोषाध्यक्ष भी रहे. (विक्की जोशी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement