scorecardresearch
 

कृषि कानूनों से नाराज पंजाब के 30 किसान संगठन केंद्र से वार्ता को तैयार, कल दिल्ली में मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

किसान नेताओं ने बताया कि वे शुक्रवार को केंद्र के दो मंत्रियों के साथ मिलकर हाल ही में वजूद में आए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे. सभी किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में लंबे समय से चल रह प्रदर्शन (फाइल-पीटीआई)
कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में लंबे समय से चल रह प्रदर्शन (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कल शुक्रवार को दो केंद्रीय मंत्रियों के साथ होगी बैठक
  • बैठक बेनतीजा रही, 26-27 नवंबर को दिल्ली पहुंचेंगे किसान
  • दिवाली पर टार्च जलाकर केंद्र के कृषि कानूनों का होगा विरोध

पिछले डेढ़ महीने से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 30 किसान संगठनों ने बातचीत के लिए केंद्र सरकार का न्योता स्वीकार कर लिया है. यह फैसला गुरुवार को चंडीगढ़ में आयोजित किसान संगठनों की एक संयुक्त बैठक में लिया गया. 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने बताया कि वे शुक्रवार को केंद्र के दो मंत्रियों के साथ मिलकर हाल ही में वजूद में आए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे.

बैठक में फैसला लिया गया है कि सभी किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे ताकि पंजाब में रेलगाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके. 

नतीजे की उम्मीद नहीं दिख रही
भारतीय किसान यूनियन (कादिया) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादिया ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित की जा रही बैठक सरकार और कृषि संगठनों के बीच बातचीत की शुरुआत भर है, क्योंकि पहली बैठक में शायद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके. 

कादिया ने कहा कि केंद्र सरकार किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए कितनी गंभीर है उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित प्रदर्शन के आयोजन को पुलिस ने अनुमति नहीं दी है.

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

किसान नेता कादिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी किसानों से मिलने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इस बैठक से किनारा कर लिया है. 

किसान संगठनों ने कहा है कि पंजाब के हजारों किसान 26 और 27 नवंबर को ट्रैक्टरों के जरिए दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दीपसिंहवाला ने कहा कि किसान संगठन दिवाली के मौके पर टॉर्च जलाकर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करेंगे.

Advertisement
Advertisement