scorecardresearch
 

नशे के व्यापार पर लगेगी लगाम, टेस्टिंग किट से तुरंत चलेगा ड्रग्स का पता... अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

नशे की रोकथाम को लेकर भारत सरकार जल्द ही पुलिस और अन्य एजेंसियों को अफोर्डेबल नारकोटिक्स टेस्टिंग किट मुहैया कराएगी. ड्रग्स कंट्रोल से संबंधित एक बड़ी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया है. उन्होंने नशे पर लगाम लगाने की जद्दोजहद में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

Advertisement
X
ड्रग्स कंट्रोल को लेकर HM अमित शाह ने की मीटिंग
ड्रग्स कंट्रोल को लेकर HM अमित शाह ने की मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक की. इस बैठक के दौरान, उन्होंने "ड्रग तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई" की अपील की और कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियों को ड्रग व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशे की जांच के लिए सस्ती किट मुहैया कराई जाएगी, जिससे नशे संबंधी मामलों पर लगाम लगाना आसान होगा.

इनके अलावा, अमित शाह ने भारत की पहली राष्ट्रीय टोल-फ्री एंटी-नारकोटिक्स हेल्पलाइन लॉन्च की है, जिसे 'MANAS' (मादक पदार्थ निषेध सूचना सेवा) कहा जाता है. मानस हेल्पलाइन (1933) का मकसद नागरिकों को ड्रग से संबंधित मामलों की गुमनाम रूप से रिपोर्ट करने और नशामुक्ति और पुनर्वास पर सलाह लेने के लिए एक मंच मुहैया कराना है. इसे सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए एक वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी करेगी बड़ा मंथन, सभी CM और डिप्टी CM को बुलाया, PM मोदी और अमित शाह भी होंगे शामिल

नार्को-आतंकवाद की तरह है नशे का व्यापार

मानस की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में देश में नशे के खतरे से निपटने की कोशिशों का हिस्सा है, जिसे संरचनात्मक, संस्थागत और सूचनात्मक सुधारों पर केंद्रित किया गया है. सरकार नशे के व्यापार को नार्को-आतंकवाद से जुड़ा हुआ मानती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है.

Advertisement

नशे की जांच के लिए मुहया कराई जाएगी किट

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मानस पोर्टल के साथ ही कई अन्य पहल भी की गई हैं, जिन्हें राज्यों और जिलों की हर इकाई तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों को अपने बजट का एक हिस्सा नारकोटिक्स फोरेंसिक पर खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही नारकोटिक्स की प्राथमिक जांच के लिए सस्ती दर पर किट उपलब्ध कराने जा रही है जिससे केस दर्ज करना बहुत आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'हुड्डा साहब, ह‍िसाब आपको देना है 10 साल के कुशासन का', OBC सम्मेलन में गरजे अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नशा मुक्त भारत अभियान को अच्छे से लिया है और सभी धार्मिक, युवा और रोटरी संगठनों को इससे जुड़ना चाहिए. अमित शाह ने कहा कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में हमें अभी बहुत आगे जाना है और अब हमें इसकी गति और दायरा बढ़ाना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement