scorecardresearch
 

कचड़े के अंबार में मिला लाखों के हीरे का हार और फिर...

चेन्नई में कचड़े से लाखों की कीमत का हीरे का हार मिला है जिसके बाद उसके मालिक ने राहत की सांस ली. जिस व्यक्ति का वह हीरे का हार था उसने उसे गलती से माला के साथ कूड़े में फेंक दिया था. हालांकि जब उसे इसका एहसास हुआ तो उसने सिविक बॉडी के अधिकारियों से इसमें मदद मांगी और फिर उनके घर के सबसे पास वाले कूड़े के अंबार को खंगाला गया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो-MetaAI)
यह सांकेतिक तस्वीर है (फोटो-MetaAI)

सोचिए आप कचड़ा साफ कर रहे हों और उसी के बीच आपकों लाखों का हीरे का हार मिल जाए तो  कितनी खुशी होगी. कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई में जहां नगर निगम कॉर्पोरेशन टीम ने कचरे से हीरे के हार को बरामद किया है जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से भी ज्यादा है.

कचड़े से 5 लाख रुपये की कीमत का हीरे का हार मिलने के बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया. बता दें कि यह हार चेन्नई के विरुगमबक्कम के रहने वाले देवराज नाम के शख्स का था और गलती से उससे खो गया था. देवराज की मां ने यह हीरे का हार अपनी बेटी को शादी के उपहार के तौर पर दिया था और कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी होनी थी.

हीरे का हार मिला

हीरे का हार गुम होने के बाद देवराज को अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद उसने शहर के सिविक बॉडी से तत्काल मदद मांगी. इसके बाद उसके घर के सबसे पास वाले कूड़ेदान में तत्काल हीरे के हार की खोज शुरू की गई.

हीरे के हार को ढूंढने की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की. सावधानीपूर्वक कूड़े को अलग करने के दौरान हीरे के हार को एक माला में उलझा हुआ पाया गया. कूड़े में हीरे का हार मिलने के बाद, देवराज ने त्वरित काम के लिए टीम का आभार व्यक्त किया. 

Advertisement

वहीं इस काम में ई रिक्शा चालक एंथोनीसामी ने अहम भूमिका निभाई. वो अक्टूबर 2020 में नगर निगम की तरफ से मिले कचरा प्रबंधन के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला है उसके एक समर्पित कर्मचारी रहे हैं.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement