scorecardresearch
 

DGCA का 13 जून का वो ऑर्डर, जिसके बाद अचानक फ्लाइट कैंसिलेशन में आई तेजी! समझें पूरा कनेक्शन

फ्लाइट्स के अचानक रद्द होने के बाद एयरपोर्ट्स पर भारी हंगामा देखा गया, जहां यात्री यह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें उड़ान रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. लेकिन इन सबके पीछे जो असल वजह सामने आई है, वह सीधी जुड़ी है 13 जून 2025 को डीजीसीए द्वारा जारी नए सुरक्षा आदेश से, जो एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर फ्लीट पर लागू हुआ है.

Advertisement
X
एअर इंडिया की 7 फ्लाइट्स एक ही दिन में कैंसल हो गईं (फाइल फोटो)
एअर इंडिया की 7 फ्लाइट्स एक ही दिन में कैंसल हो गईं (फाइल फोटो)

एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर यात्रियों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ रहे हैं. मंगलवार को एक के बाद एक एअर इंडिया की 7 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें अहमदाबाद से लंदन जाने वाली AI-159, दिल्ली से पेरिस जाने वाली AI-143, पेरिस से दिल्ली लौटने वाली AI-142, और लंदन से अमृतसर आने वाली AI-170 शामिल हैं.

इन उड़ानों के अचानक रद्द होने के बाद एयरपोर्ट्स पर भारी हंगामा देखा गया, जहां यात्री यह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें उड़ान रद्द होने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. लेकिन इन सबके पीछे जो असल वजह सामने आई है, वह सीधी जुड़ी है 13 जून 2025 को डीजीसीए द्वारा जारी नए सुरक्षा आदेश से, जो एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर फ्लीट पर लागू हुआ है. हालांकि एयरलाइंस की तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान जारी कर फ्लाइट कैंसिल किए जाने का कारण नहीं बताया गया है.

ये सात उड़ाने हुईं रद्द

AI915 - दिल्ली से दुबई - B788 ड्रीमलाइनर
AI153 - दिल्ली से वियना - B788 ड्रीमलाइनर
AI143 - दिल्ली से पेरिस - B788 ड्रीमलाइनर
AI159 - अहमदाबाद से लंदन - B788 ड्रीमलाइनर
AI170 - लंदन से अमृतसर - B788 ड्रीमलाइनर
AI133 - बेंगलुरु से लंदन - B788 ड्रीमलाइनर
AI179 - मुंबई से सैन फ्रांसिस्को - B777 ड्रीमलाइनर

Advertisement

एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. हम होटल में ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं और कैंसिलेशन या मानार्थ पुनर्भुगतान पर पूरा टिकट अमाउंट वापस भी दे रहे हैं."

क्या है 13 जून का DGCA आदेश?

दरअसल, 13 जून को DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एक विशेष आदेश जारी किया था, जिसमें एअर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों को उड़ान से पहले एन्हांस्ड सेफ्टी इंस्पेक्शन यानी उन्नत सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य किया गया. यह आदेश अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जारी किया गया.

इस सुरक्षा जांच में विमान को उड़ान से पहले छह अलग-अलग चरणों में जांचा जाता है, जिसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, कैबिन एअर कंप्रेसर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल है. इसके साथ ही टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इससे हर उड़ान का टर्नअराउंड टाइम यानी विमान के लैंड करने (आगमन) और अगली उड़ान के लिए फिर से टेक-ऑफ (प्रस्थान) करने के बीच का समय बढ़ गया है, जिससे न केवल देरी हो रही है, बल्कि कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी करना पड़ रहा है.

Advertisement

ट्रांजिट फ्लाइट्स पर भी असर

ये आदेश सिर्फ भारत से टेक-ऑफ करने वाली फ्लाइट्स तक सीमित नहीं है. अगर कोई विमान ट्रांजिट में है, जैसे सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही कोई फ्लाइट कोलकाता होकर आती है, तो कोलकाता में उसे उतारकर फिर से सुरक्षा जांच की जाती है. मंगलवार को ठीक ऐसा ही हुआ जब एक इंटरनेशनल फ्लाइट को कोलकाता एयरपोर्ट पर रोक दिया गया और यात्रियों को विमान से उतारकर विस्तृत जांच की गई.

एअर इंडिया की स्वीकारोक्ति

एअर इंडिया ने भी अपने बयानों में माना है कि नए सुरक्षा उपायों, एन्हांस्ड सेफ्टी चेक्स, और इंटरनेशनल एयरस्पेस में नई पाबंदियों की वजह से उड़ानों का टर्नअराउंड टाइम प्रभावित हुआ है, जिससे उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन की स्थिति पैदा हो रही है.

अचानक उड़ानें रद्द होने से यात्री भ्रम और गुस्से में हैं. खासकर ऐसे यात्री जिन्हें अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं मिल पा रही. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तो यात्रियों ने एअर इंडिया स्टाफ पर समय रहते सूचना न देने का आरोप लगाया और हंगामा भी किया.

क्या आगे और कैंसिलेशन संभव?

जानकारी के मुताबिक जब तक ये विशेष सुरक्षा आदेश लागू रहेगा, और जब तक बोइंग ड्रीमलाइनर फ्लीट को उड़ान से पहले छह-स्तरीय जांच से गुजरना पड़ता है, तब तक यह आशंका बनी रहेगी कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं. एअर इंडिया के पास सीमित संख्या में ड्रीमलाइनर विमान हैं, और सभी पर एक साथ अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है.

Advertisement

अहमदाबाद में गुरुवार को हुआ प्लेन क्रैश 

बता दें कि अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुआ प्लेन क्रैश बोइंग कंपनी के 787 ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी सबसे भयावह दुर्घटनाओं में से एक है. अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग का यह सबसे आधुनिक वाइडबॉडी एयरलाइनर है. एअर इंडिया का यह विमान सिर्फ 12 साल पुराना था और दुर्घटना से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. इसमें 242 लोग सवार थे.

अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे नंबर 23 से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, यह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा और एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विशाल आग के गोले में तब्दील हो गया. इस हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई. इनमें उस इमारत में मौजूद लोग भी शामिल हैं, जिससे ये विमान टकराया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement