scorecardresearch
 

AAP में शामिल हुए दिल्ली के 'एंबुलेंस मैन', BJP से रह चुके हैं विधायक

जितेंद्र सिंह शंटी को कोविड काल एम्बुलेंस मैन के नाम से जाना जाता था. AAP की सदस्यता लेने के बाद शंटी ने कहा,'मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं, लेकिन मैं राजनीति से दूर हो गया था. कोविड के दिनों में मैंने लोगों के लिए काम किया.'

Advertisement
X
Aam Aadmi Party (File Photo)
Aam Aadmi Party (File Photo)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह शंटी ने आज (5 दिसंबर) आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया. बता दें कि शंटी शंटी पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. वे 2013 में भाजपा के टिकट पर दिल्ली के शाहदरा से विधायक चुने गए थे.

दरअसल, जितेंद्र सिंह शंटी को कोविड काल एम्बुलेंस मैन के नाम से जाना जाता था. AAP की सदस्यता लेने के बाद शंटी ने कहा,'मैं तीन बार विधायक रह चुका हूं, लेकिन मैं राजनीति से दूर हो गया था. कोविड के दिनों में मैंने लोगों के लिए काम किया. जब मैं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रहा था, तब अरविंद केजरीवाल ने मुझे साथ काम करने के लिए बुलाया था. मैं और अरविंद केजरीवाल दोनों ही भगत सिंह के अनुयायी हैं.'

'असहायों के लिाए काम करते हैं'

जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बुलाया और कहा,'हम चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से असहायों की मदद करते हैं और आप लोगों की मौत के बाद असहायों के लिए काम करते हैं.' 

'प्रवेश रतन भी हो गए थे AAP में शामिल'

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी को AAP ने एक और झटका दिया था. 4 दिसंबर को बीजेपी नेता प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2020 में बीजेपी के टिकट पर रिजर्व सीट पटेल नगर से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें AAP के राजकुमार आनंद से हार का सामना करना पड़ा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement