scorecardresearch
 

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के मौके पर दिल्ली में उमड़ पड़ी प्राइवेट जेट विमानों की भीड़

पिछले हफ्ते दिल्ली में देश के बड़े बिजनेसमेन, फिल्मी सितारे और राजनेता निजी जेट विमानों से नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए.

Advertisement
X
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के मौके पर दिल्ली में उमड़ पड़ी प्राइवेट जेट विमानों की भीड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के मौके पर दिल्ली में उमड़ पड़ी प्राइवेट जेट विमानों की भीड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले हफ्ते बड़ी संख्या में निजी जेट विमानों का आगमन हुआ, क्योंकि भारत के टॉप बिजनेसमेन, फिल्मी सितारे और राजनेता मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन आए थे. इंडिया टुडे  के द्वारा विश्लेषित फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, 8 जून की दोपहर से 9 जून की शाम 6 बजे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 44 निजी स्वामित्व वाले एयरक्राफ्ट्स का आगमन हुआ.

गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ जैसे इंटरनेशनल मेहमानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑफिसियल जेट इस संख्या में शामिल नहीं हैं.

private jets in delhi

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, अडानी ग्रुप के चीफ गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी उन हाई-प्रोफाइल लोगों में शामिल थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे इस प्रोग्राम में अपने प्राइवेट विमानों से आए थे.

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से सबसे ज्यादा 13 फ्लाइट्स आईं. वहीं, अहमदाबाद से 5, जयपुर से 3 और नागपुर, भोपाल और जम्मू से दो-दो फ्लाइट्स दिल्ली आईं. 

विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स में लंदन से दो, सिंगापुर और बिश्केक से एक-एक फ्लाइट्स आईं.

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दो विमान- एम्ब्रेयर लेगेसी 600 और बॉम्बार्डियर ग्लोबल 7500 और महिंद्रा ग्रुप का एक लीयरजेट 60 एयरक्राफ्ट उन विमानों में शामिल थे, जो 9 जून को कार्यक्रम के दिन नई दिल्ली में उतरे. कुछ एयरक्राफ्ट्स ने देश भर के कई स्थानों से वीआईपी मेहमानों को लाए.

निजी जेट विमान

12-16 यात्रियों की बैठने की क्षमता वाला एम्ब्रेयर लेगेसी 600, दिल्ली यात्रा के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान नजर आया. विश्लेषण की गई अवधि के दौरान इस तरह के कम से कम सात विमान नई दिल्ली में उतरे.

इस प्रोग्राम से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उतरने वाले अन्य एग्जिक्यूटिव क्लास के एयरक्राफ्ट में डसॉल्ट फाल्कन 2000, लियरजेट 60, बॉम्बार्डियर ग्लोबल 7500, सेसना 525ए साइटेशन सीजे2+, सेसना 560एक्सएल साइटेशन एक्सेल और हॉकर 800एक्सपी शामिल थे.

सितारों से सजी शाम

इस भव्य समारोह में राजनीतिक नेताओं, सम्मानित व्यक्तियों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस समारोह में लगभग 8,000 लोग शामिल हुए, जिसमें पीएम मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली.

इस मौके पर उपस्थित बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, रजनीकांत, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, विक्रांत मैसी और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी शामिल थे.

---- समाप्त ----
(जैनम शाह के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement