भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज से अगले दो दिनों तक हीटवेव का कहर जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं, दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत के लिए बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 20 और 21 अप्रैल को उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बता दें कि इस वक्त उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बारिश के साथ ही मौसम बदलेगा. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 20 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो 21अप्रैल को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान और कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में धूलभरी आंधी भी चल सकती है. साथ ही गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नोएडा में भी बादलों छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं. जिससे गर्मी से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है.
पहाड़ों पर बर्फबारी
जहां एक ओर मैदानी इलाकों में लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कुछ इलाकों में कल बर्फबारी की खबर आई. मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर में आज और कल मौसम का मिजाज इस तरह ही रहने वाला है. वहीं, बर्फबारी से तापमान में भी कभी दर्ज की गई है.