scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR Weather Live: यूपी-पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में आज बारिश, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 जनवरी 2026, 4:07 PM IST

Weather News Live Updates: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Delhi Weather Delhi Weather

देश के कई हिस्सों में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी से वादियां सफेद चादर में ढकी हुई हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तराखंड में आज कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के साथ गरज-चमक तथा बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में रात को कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से कम (-1.6°C से 3.0°C) रहेगा.

मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...

4:07 PM (एक घंटा पहले)

IMD Alert: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

Posted by :- Aman

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसमें 1 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है.

 

3:21 PM (2 घंटे पहले)

Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड

Posted by :- Aman

नई दिल्ली में अगले 7 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. 28 जनवरी से 3 फरवरी तक ठंडी हवाएं, लगातार बादल और बार-बार छाने वाला कोहरा दिल्ली के मौसम पर हावी रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6°C से 13°C के बीच रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर और तेज महसूस हो सकता है. (Input: Anmol Nath Bali)

12:49 PM (4 घंटे पहले)

Snowfall: पहाड़ों में बर्फबारी

Posted by :- Aman

पहाड़ों में आज भी बर्फबारी जारी है. केदारनाथ धाम में 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, जम्मु कश्मीर में भारी बर्फबारी देखी जा रही है. पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे है. उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में मंगलवार से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार को भी जारी है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी, पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी, मनाली से औली तक शानदार नजारे... देखें वीडियो

11:29 AM (6 घंटे पहले)

Rain: उत्तर प्रदेश में बारिश

Posted by :- Aman

दिल्ली में सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, अक्षरधाम पर भी कोहरे का असर दिखा. वहीं, उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में कई हिस्सों में बारिश हुई.

 

Advertisement
11:21 AM (6 घंटे पहले)

Himachal Snowfall: हिमाचल में ताजा बर्फबारी

Posted by :- Aman

हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी हुई है. मनाली, कुल्लू  में ताजा बर्फबारी का असर देखा जा सकता है.

 

11:18 AM (6 घंटे पहले)

Mumbai Weather: मुंबई में साफ आसमान

Posted by :- Aman

मुंबई में सुबह आसमान साफ रहा है, मरीन ड्राइव इलाके में सुहावने मौसम का असर देखा जा सकता है.

 

11:09 AM (6 घंटे पहले)

Jammu-Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर जारी

Posted by :- Aman

जम्मू कश्मीर में कई इलाकों में भारी बर्फबारी का असर जारी है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे तीसरे दिन बंद है.

 

11:02 AM (6 घंटे पहले)

Uttarakhand Snowfall: बर्फबारी से सड़कें बंद

Posted by :- Aman

उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में भारी बर्फबारी के बाद कई सड़कें अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं.

 

10:57 AM (6 घंटे पहले)

Rain Alert: आने वाले दिनों में फिर होगी बारिश

Posted by :- Aman

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 जनवरी 2026 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से 1 और 2 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement