scorecardresearch
 
Advertisement

Dense Fog Today Live: घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR, यूपी में भी धुंध में सब गुम! फ्लाइट्स-ट्रेनों पर असर

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जनवरी 2026, 10:59 AM IST

Weather Today Live Updates: उत्तर भारत में सर्दी के सितम के बीच घने कोहरे का प्रकोप जारी है. दिल्ली-एनसीआर में आज (शनिवार), 17 जनवरी को कोहरा इतना घना है कि सबकुछ धुंध में गुम है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो है. फ्लाइट्स और ट्रेनों की रफ्तार पर भी घने कोहरे का असर दिखाई दे रहा है.

Dense Fog in Delhi-NCR (File Photo- PTI) Dense Fog in Delhi-NCR (File Photo- PTI)

आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की आगोश में है. धुंध इतनी ज्यादा है कि सड़क पर दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी यही हाल है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिन वेदर का मिजाज ऐसा ही रहेगा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बने रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है. 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. वहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 16 जनवरी को भी यह स्थिति देखी जा सकती है.

9:14 AM (2 घंटे पहले)

दिल्ली-NCR में धूप वाली सर्दी!

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा है लेकिन सभी मौसम स्टेशनों पर पिछले 24 घंटे में सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक मौसम शुष्क (सूखा) रिकॉर्ड हुआ. दिन में अधिकतम तापमान 19.0°C से 22.5°C के बीच रहा.  सफदरजंग और अयानगर में सबसे ज्यादा 22.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.9°C और 3.1°C ज्यादा है. वहीं, पालम में 19.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम (-0.4°C) है. इसके अलावा लोधी रोड पर 21.6 डिग्री और रिज पर 21.0 डिग्री तापमान रहा, दोनों सामान्य से ऊपर हैं.

8:03 AM (3 घंटे पहले)

IMD Weather Prediction: कोहरे से कब मिलेगी राहत?

Posted by :- Sana Zaidi
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 17 जनवरी को घना से बहुत घना कोहरा रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी तक ऐसा ही हाल रह सकता है.

 

8:02 AM (3 घंटे पहले)

Dense to Very Dense Fog: सबकुछ कोहरे की धुंध में गुम

Posted by :- Sana Zaidi

कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ड्राइवर्स को फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने और धीरे चलने की सलाह है.

 

7:58 AM (3 घंटे पहले)

Flights Delayed Today

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली-यूपी-पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे की वजह से कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी शून्य है. जिसकी वजह से फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है.

Low Visibility due to fog at Airports
Advertisement
7:55 AM (3 घंटे पहले)

UP Weather Today: यूपी के कई शहरों में जीरो विजिबिलिटी

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब बहुत घना कोहरा लोगों को काफी परेशान कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार,  सुबह 7 बजे के करीब सहारनपुर, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर और कानपुर में बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) छाया रहा, जहां विजिबिलिटी शून्य (0 मीटर) तक पहुंच गई है.

 

7:48 AM (3 घंटे पहले)

पंजाब-हरियाणा-यूपी में घना से बहुत घना कोहरा

Posted by :- Sana Zaidi

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतना घना है कि देखने की क्षमता यानी विजिबिलिटी बहुत ही कम है. कई जगहों पर तो कोहरा इतना ज्यादा है कि सामने कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. सड़कें पूरी तरह धुंध में डूबी हुई हैं.

Dense fog today 17 jan 2026
7:30 AM (3 घंटे पहले)

cold waves in Delhi: शीतलहर-ठंड के बीच रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहाल

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे ने कोहराम मचाया है. घने कोहरे का सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है. एक तरफ जहां विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर लोगों को अपने वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है तो वहीं, दूसरी ओर घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम लगाई है. कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. इस भीषण शीतलहर में ट्रेनों का इंतजार करना मुसाफिरों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.

 

7:26 AM (4 घंटे पहले)

Flights Delayed Due to Fog: कोहरे का कारण फ्लाइट्स प्रभावित

Posted by :- Sana Zaidi

घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कई फ्लाइट्स में देरी हुई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे एयरलाइंस से संपर्क करें.
 

 

7:23 AM (4 घंटे पहले)

Delhi Pollution: दिल्ली में GRAP-III प्रतिबंध फिर से लागू

Posted by :- Sana Zaidi

प्रदूषण बढ़ने के कारण कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-III के सख्त नियम दोबारा लागू कर दिए हैं. ये नियम 16 जनवरी से ही लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं GRAP-III में क्या काम बंद हैं...

  • गैर-जरूरी निर्माण और तोड़-फोड़ का काम पूरी तरह बंद.  
  • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाली चार-पहिया गाड़ियां चलाने पर रोक (कुछ छूट के साथ).  
  • डीजल वाली मध्यम और भारी गाड़ियों पर पाबंदी. 
  • प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रीज पर सख्ती.

ये नियम तब तक रहेंगे जब तक AQI 400 से नीचे नहीं आता. लोगों से अपील की गई है कि बाहर कम निकलें, मास्क जरूर पहनें और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखें. 

Advertisement
7:19 AM (4 घंटे पहले)

दिल्ली का AQI बहुत खराब

Posted by :- Sana Zaidi

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ITO इलाके में AQI 402 पहुंच गया है, जो 'Severe' (गंभीर) कैटेगरी में आता है. बता दें कि 401 से 500 तक का AQI बहुत खतरनाक माना जाता है. दिल्ली के कई अन्य इलाकों में AQI 350 से ऊपर बना हुआ है, जिससे हवा में जहरीले कण (PM2.5 और PM10) बहुत ज्यादा हैं. 

7:17 AM (4 घंटे पहले)

Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली स्मॉग की चादर, AQI पहुंचा 402

Posted by :- Sana Zaidi

राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार), 17 जनवरी को सुबह फिर से जहरीली स्मॉग (toxic smog) की मोटी परत छा गई है. पूरा शहर घने धुंध और प्रदूषण से ढका हुआ है. ITO इलाके की इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सड़कें, इमारतें और गाड़ियां सब धुंध में लिपटी हुई हैं.

 

7:14 AM (4 घंटे पहले)

UP Weather, Cold Wave alert: यूपी में शीतलहर का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा है.जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है.

7:11 AM (4 घंटे पहले)

Fog and Cold Wave in UP: शीतलहर और घने कोहरे से बेहाल यूपी

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. पश्चिमी यूपी में 17-18 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में यह 19-20 जनवरी तक जारी रह सकता है. न्यूनतम तापमान कई जगहों पर 3-6 डिग्री के बीच है. IMD ने कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है.

 

7:09 AM (4 घंटे पहले)

Dense Fog in Delhi: दिल्ली में घना कोहरा

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है, वहीं, कई ऐसे इलाके भी हैं जहां विजिबिलिटी जीरो है. IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है.

Advertisement
Advertisement