scorecardresearch
 

अब दिल्ली के गोविंदपुरी में बुलडोजर एक्शन, CM रेखा गुप्ता से आतिशी ने पूछा- आपने कहा था एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा, तो ये फिर क्यों?

DDA द्वारा गोविंदपुर इलाके में अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में 300 ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त किया जा रहा है. कार्रवाई से पहले सभी लोगों को नोटिस दिया गया था और तय समय सीमा के अंदर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच AAP विधायक आतिशी ने सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की आलोचना की है और सीएम रेखा गुप्ता से कई सवाल पूछे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के गोविंदपुरी में DDA 300 झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन.
दिल्ली के गोविंदपुरी में DDA 300 झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन.

राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप में बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की. DDA की जमीन पर बनी सैकड़ों झुग्गियों और अवैध निर्माणों को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर और जेसीबी मशीनों ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे.

वहीं, दिल्ली सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए दिल्ली की पूर्व सीएम और AAP नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है और उनसे कई सवाल पूछे हैं. 

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन कैंप में बुधवार सुबह को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती गई थी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

300 से ज्यादा झुग्गियां होंगी ध्वस्त

एक अधिकारी के अनुसार, 'सरकारी जमीन पर बनी 300 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त किया जाएगा.हमने शांतिपूर्ण तरीके से तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.'

Advertisement

कार्रवाई से पहले चस्पा किए थे नोटिस

अधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा झुग्गी-झोपड़ी शिविर में मकानों पर बेदखली नोटिस चिपकाए जाने के कुछ दिनों बाद की गई है, जिसमें अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों के अंदर जगह छोड़ने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है.

इस इलाके में पिछले साल तीन बार मई, जून और जुलाई में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया था. इस इलाके में रहने वाले अधिकांश लोग प्रवासी श्रमिक हैं. इससे पहले DDA ने दिल्ली के कई इलाकों में अवैध निर्माण पर एक्शन लेते हुए, उन्हें ध्वस्त कर दिया था. 

आतिशी ने साधा निशाना

वहीं, दिल्ली के भूमिहीन कैंप बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाते हुए AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम से पूछा कि दिल्ली के भूमिहीन कैंप में झुग्गियों को क्यों तोड़ा जा रहा है, जबकि उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सुबह 5 बजे से ही BJP का बुलडोजर भूमिहीन कैंप पर चलना शुरू हो गया. (दिल्ली की मुख्यमंत्री) रेखा गुप्ता- आपने तीन दिन पहले कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, फिर भूमिहीन कैंप पर बुलडोजर क्यों चल रहा है?'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement