उत्तर प्रदेश एटीएस (UPATS) द्वारा छापेमारी के बाद डॉ परवेज़ अंसारी का सहारनपुर से संबंध सामने आया है. परवेज़ अंसारी के घर से जो कार बरामद हुई है, वह सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है. यह खुलासा अहम है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार किया गया दूसरा डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला है.
परवेज़ अंसारी की कार (UP11BD3563) पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का Car Pass लगा हुआ मिला है. एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि क्या परवेज़ और पहले से गिरफ्तार डॉ आदिल के बीच कोई तालमेल था या नहीं.
जांच में यह बात सामने आई है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में पकड़ा गया डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर से जुड़ा हुआ है. एक ही जिले से दो डॉक्टरों का एक जैसे मामलों में सामने आना जांच एजेंसियों के लिए गंभीर विषय है.
बरामद कार का पंजीकरण
डॉ परवेज़ अंसारी के घर से मिली कार का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर आरटीओ से हुआ है. कार पर लगे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के Pass के संबंध में भी जांच की जा रही है. यह सभी कड़ियां आतंकवादी मॉड्यूल के गहरे और स्थानीय नेटवर्क की ओर इशारा करती हैं. इसके अलावा मड़ियांव में छापामारी के बाद यूपी ATS लोकल पुलिस के साथ अब लालबाग में रेड कर सकती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में पांचवें डॉक्टर का कनेक्शन, यूपी ATS ने परवेज अंसारी के घर मारा छापा, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा
दिल्ली में कार ब्लास्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में जोरदार धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना तेज था कि कई सौ मीटर तक इसका असर देखा गया. धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. ब्लास्ट से पूरा दिल्ली दहल गया और राष्ट्रीय स्तर पर अफरा-तफरी मच गई. कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक पुलिस रेड कर रही है. फरीदाबाद में भी जांचकर्ताओं को भेजा गया है.

'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर बयान देते हुए कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने भूटान के थिम्पू में बोलते हुए कहा, "इसके पीछे जो भी साज़िश करने वाले हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सज़ा ज़रूर मिलेगी."
यह भी पढ़ें: 'षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा...', दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान से PM मोदी ने दिया दो टूक मैसेज
'पुलवामा में 350 किलो RDX का अभी भी कोई जवाब नहीं...'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना अधिकारियों की "पूरी तरह से नाकामी" दिखाती है. उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि छह साल बाद भी यह नहीं बताया गया है कि 350 किलो RDX पुलवामा कैसे पहुंचा.
पवन खेड़ा ने कहा, "यह बहुत हैरानी और चौंकाने वाली बात है कि हमें अभी भी यह नहीं पता चला है कि 350 किलो RDX पुलवामा कैसे पहुंचा. छह साल से ज़्यादा वक्त गुजर गया है, फिर भी कोई जवाब नहीं दिया गया है. तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक ने इस बारे में कई बार सवाल उठाए थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अब, NCR से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान ज़ब्त किया गया है. यह दिखाता है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है."