scorecardresearch
 

कल मॉस्को के लिए रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, SCO बैठक में लेंगे हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को रूस के मॉस्को जाएंगे. यहां पर रक्षा मंत्रियों की होने वाली SCO बैठक में हिस्सा लेंगे. बीते दिनों में ये राजनाथ सिंह का दूसरा रूस दौरा है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनाथ सिंह का तीन दिवसीय रूस दौरा
  • कल मॉस्को के लिए रवाना होंगे राजनाथ
  • SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को रूस के मॉस्को के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह का ये दौरा तीन दिन का होगा. जहां पर उन्हें शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी जब चीन के साथ गलवान घाटी में विवाद हुआ था, तब भी राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर गए थे. तब राजनाथ सिंह रूस की विक्ट्री डे परेड के 75 साल पूरे होने पर जश्न में शामिल हुए थे.

बीते दिनों रूस के रक्षा मंत्री सर्गी ने भी मॉस्को में जारी एक प्रदर्शनी के दौरान भारतीय पवेलियन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह राजनाथ सिंह के साथ होने वाली मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं.

इस साल रूस के पास ही BRICS और SCO की बैठक करवाने का अधिकार है. यही कारण है कि रूस के अलग-अलग हिस्सों में ये बैठकें हो रही हैं. राजनाथ सिंह के दौरे के बाद रूस में दस सितंबर को SCO की एक और बैठक होनी है, जिसमें कई देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. यहां पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल हो सकते हैं.

विदेश मंत्रालय की ओर से इस रूस की तरफ से न्योता मिलने की बात कही गई है, हालांकि एस. जयशंकर के दौरे को लेकर कुछ पुष्टि नहीं हुई है.

गौरतलब है कि शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के ग्रुप में भारत, रूस, चीन, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement