scorecardresearch
 
Advertisement

LAC के दोनों तरफ टैंक तैनात, रक्षामंत्री राजनाथ ने बुलाई हाईलेवल बैठक

LAC के दोनों तरफ टैंक तैनात, रक्षामंत्री राजनाथ ने बुलाई हाईलेवल बैठक

एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनातनी और बढ़ गई है. भारत और चीन दोनों तरफ से टैकों की तैनाती कर दी गई है. दोनों तरफ की टैंकों की टुकड़ी एक-दूसरे की फायरिंग रेंज में आ गई है. पैंगॉन्ग झील इलाके के काला टॉप पर इस वक्त भारतीय सेना का कब्जा है. काला टॉप के निचले इलाके में चीन ने हथियारबंद जवानों और टैंकों की तैनाती कर दी है. काला टॉप पर मौजूद भारतीय सेना के जवान भी हथियारबंद हैं. टैंकों की टुकड़ी भारतीय सेना के साथ मौजूद है. खबर है कि चीनी सेना हल्के और भारी दोनों तरह के टैकों से लैस है. इस बीच ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बैठक चल रही है. वहीं सूत्रों से खबर आ रही है कि चीन के मसले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाईलेवल बैठक बुलाई है. बैठक में NSA डोवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में भारत-चीन बॉर्डर पर हालात की समीक्षा की जाएगी. देखें लंच ब्रेक.

Advertisement
Advertisement