
पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस ने ट्रॉला ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर कासिम हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बीते मंगलवार को देर रात मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. दरअसल, दीप अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, तभी सोनीपत जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर खरखौदा टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी एक ट्रॉला से भिड़ गई थी. पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे और उनकी मंगेतर रीना राय की हालत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत अस्पताल के लिए भेज दिया गया था.
बता दें कि दीप सिद्धू उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर चले किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था. इस मामले में सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी.
परिजनों को साजिश का शक
दीप सिद्धू लाल किले हिंसा मामले में आरोपी थे और कई राजनीतिक पार्टियों से भी उनकी अनबन की बातें सामने आ रही थीं. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है. सिद्धू के भाई ने ट्रॉला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. तभी से पुलिस को वाहन चालक की तलाश थी.

पंजाब चुनाव में सक्रिय थे दीप
दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. उनके करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. वो पंजाब चुनाव में दीप सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे.