scorecardresearch
 

दिल्ली: एयरपोर्ट स्टाम्प से कांग्रेस नेता की त्वचा पर पड़े काले निशान, मंत्री से की शिकायत

मधु गौड़ याक्षी ने अपने कलाई की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "प्रिय हरदीप सिंह पुरी जी, क्या आप दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों के स्टाम्पिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल के बारे में जानकारी ले सकते हैं?

Advertisement
X
कांग्रेस नेता के हाथ पर बना निशान (फोटो-ट्विटर)
कांग्रेस नेता के हाथ पर बना निशान (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टाम्प से हाथ पर पड़े काले निशान
  • कांग्रेस नेता ने मंत्री से की शिकायत
  • उड्डयन मंत्रालय ने दिया जांच का भरोसा

कांग्रेस नेता मधु गौड़ याक्षी ने एयरपोर्ट पर मुसाफिरों को स्टाम्प लगाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कमेकिल की ओर उड्डन मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया है. हैदराबाद के कांग्रेस नेता ने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों द्वारा स्टाम्प लगाने के बाद उनके त्वचा का रंग काला पड़ गया है. 

मधु गौड़ याक्षी ने अपनी कलाई की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "प्रिय हरदीप सिंह पुरी जी, क्या आप दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों के स्टाम्पिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल के बारे में जानकारी ले सकते हैं, कल मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर मुहर लगाई गई थी, और अब देखिए मेरा हाथ कैसा हो गया है."

बता दें कि कांग्रेस नेता ने ट्वीट में अपने हाथ की जो तस्वीरें डाली हैं वो लोगों को डरा सकती हैं. स्टाम्प की वजह से उनकी त्वचा काली दिख रही है, त्वचा पर हल्की सूजन भी दिख रही है. 

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने तुरंत जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि इस बाबत मेरा ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद, मैंने इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी से बात की है.

Advertisement

बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से विदेश से आने वाले पैसेंजरों के हाथ पर एक विशेष किस्म की मुहर लगाई जाती है, ताकि उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके. इससे पहले भी कुछ यात्रियों ने शिकायत की थी कि स्टाम्प की वजह उन्हें त्वचा पर एलर्जी हो रही है. इस बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी जांच कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement