कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. कलबुर्गी साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री प्रियांक खड़गे के करीबी माने जाने वाले लिंगराज कन्नी को महाराष्ट्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.
महाराष्ट्र की कल्याण पुलिस ने लिंगराज कन्नी को ठाणे शहर में प्रतिबंधित कोडीन सिरप बेचते हुए पकड़ा. उसके पास से 120 बोतल नशीली सिरप जब्त की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
'खबर मिलते ही पार्टी से सस्पेंड कर दिया'
कन्नी की गिरफ्तारी पर मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, 'वह पार्टी का पदाधिकारी है, यह हम नकार नहीं सकते. लेकिन बीजेपी जिस तरह से उसे मेरा 'करीबी सहयोगी' बता रही है, वह सिर्फ उनकी आदत बन गई है. खबर सामने आते ही उसे पार्टी से तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.'
'27 हजार हों या 27 करोड़, कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं'
प्रियांक खड़गे ने कहा कि लिंगराज के पास से लगभग 27,000 रुपये की सिरप बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि 'चाहे 27,000 हों या 27 करोड़, कानून का उल्लंघन हमारी पार्टी में बर्दाश्त नहीं है. अगर उसने कुछ गलत किया है, तो हमने उस पर कार्रवाई कर दी है.'
प्रियांक खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना
खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, 'जो पार्टी आज हमसे जवाब मांग रही है, वह खुद अपने नेताओं पर लगे POCSO, बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में चुप बैठी है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ जिलों में बीजेपी नेताओं के बच्चों पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में मामले दर्ज हैं. जेडीएस के उस सहयोगी पर भी कार्रवाई नहीं हुई जो अभी जेल में है. एक मामले में महिला की शिकायत पर जब्त मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले, लेकिन बीजेपी ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया.