scorecardresearch
 

कांग्रेस ने की पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, खड़गे और राहुल ने PM मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस ने पहलगाम हमले पर संसद को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने इस संबंध में पीएम मोदी के पत्र भी लिखा है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है. इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.'

यह भी पढ़ें: 'आतंकी पास आए तो जोर-जोर से पढ़ा कलमा...' पहलगाम टेरर अटैक में असम के प्रोफेसर की ऐसे बची जान

जल्द बुलाए दोनों सदनों का विशेष सत्र

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए जल्द-से-जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए.

Advertisement

बता दें 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थिति बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement