scorecardresearch
 

केंद्र के खिलाफ CM ममता ने फिर खोला मोर्चा, योजनाओं के फंड को लेकर धरने पर बैठीं

इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि वह दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दिल्ली जाएंगी और लंबित केंद्रीय निधि पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मिलने का अनुरोध करेंगी.

Advertisement
X
बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया
बंगाल की सीएम ममता ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और TMC के विधायकों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी  योजना (NREGS) और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फंड जारी करने की मांग को लेकर राज्य विधानसभा परिसर में धरना दिया. TMC नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. 

टीएमसी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल के लोगों को योजनाओं से वंचित कर रही है, जिन्होंने गहरा दुख सहा है. X पर टीएमसी के आधिकारिक अकाउंट से कहा गया है कि बीजेपी का जमींदारी शासन खत्म हो जाएगा और लोग विजयी होंगे.

TMC की ओर से कहा गया है कि मनरेगा और आवास योजना की लंबित धनराशि जारी करें. हमारी निडर लड़ाई जारी है. टीएमसी के विधायकों ने भी आज इसके खिलाफ आवाज उठाई है. हमारे अधिकारों की लड़ाई दिल्ली तक पहुंचेगी, न्याय मिलेगा और जीत हमारी होगी. चाहे जो हो जाए. 

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि वह दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दिल्ली जाएंगी और लंबित केंद्रीय निधि पर चर्चा के लिए पीएम मोदी से मिलने का अनुरोध करेंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि अगर प्रधानमंत्री ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उनसे मिलने से इनकार किया तो वे राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहें.

Advertisement

पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात के बाद टीएमसी का विरोध अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिन्होंने बाद में कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के साथ एनआरईजीएस फंड के मुद्दों पर चर्चा की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement