scorecardresearch
 

VIDEO: पहले पीछा किया और फिर बीच सड़क धारदार हथियारों से किए वार... चेन्नई में BJP नेता के पति को मरा समझकर छोड़ गए बदमाश

चेन्नई में हत्या के क्रूर प्रयास करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों ने बीजेपी की महिला नेता के पति को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियारों से वार किए थे. उसके बाद मरा हुआ समझकर खून से लथपथ शख्स को ऐसे ही छोड़कर ऑटोरिक्शा से भाग गए थे.

Advertisement
X
चेन्नई में बीच सड़क शख्स पर धारदार हथियारों से हमला
चेन्नई में बीच सड़क शख्स पर धारदार हथियारों से हमला

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बीजेपी की महिला नेता के पति पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने पहले सड़क पर पीड़ित का पीछा किया और फिर दौड़ा-दौड़ा कर धारदार हथियार से हमला किया. बाद में उसे खून से लथपथ मृत अवस्था में छोड़कर ऑटो से भाग गए. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.  

बीजेपी महिला विंग की पदाधिकारी नादिया के पति श्रीनिवासन का अन्ना नगर में सड़क पर पहले पीछा किया गया और फिर खून से लथपथ छोड़कर ऑटोरिक्शा से भाग गए, लेकिन इस गैंग ने बीच सड़क इस वारदात को अंजाम दिया था तो कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था और ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जोकि अब वायरल हो रहे हैं. 

अपराधियों ने पुलिस स्टेशन में किया सरेंडर

इन वीडियो से अपराधियों की पहचान प्रशांत, प्रकाश, श्रीनिवासन, सरवनन, राजेश और राजेश के रूप में हुई. इन बदमाशों ने नोलंबूर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इस बीच सोवकारपेट के दो अन्य लोगों ने भी हत्या के प्रयास का दोष अपने ऊपर लेने की कोशिश की, लेकिन जांच में सामने आया कि यह लोग पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे.  

Advertisement

शुरुआती जांच से पता चला है कि व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल श्रीनिवास कई साल पहले हत्या की एक वारदात में शामिल थे. नोलंबुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच शुरू की गई है. श्रीनिवासन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement