scorecardresearch
 

कंपनी हो तो ऐसी! कर्मचारियों को गिफ्ट की मर्सिडीज बेंज सहित ये कारें

चेन्नई स्थित एक कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को आयुध पूजा से पहले गिफ्ट दिया है. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को गिफ्ट के तौर पर महंगी और लग्जरी कार के अलावा बाइक दी गई है. कंपनी के इस फैसले से कर्मचारी काफी खुश हैं.

Advertisement
X
कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को दी गईं ये कारें
कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को दी गईं ये कारें

चेन्नई में स्थित एक स्ट्रक्चरल डिजाइन कंपनी ने आयुध पूजा के लिए अपने कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए 28 कारें और 29 बाइक उपहार में दी है. कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से जो कारें दी गईं उनमें इनोवा, एक्सटर, क्रेटा, आई20, मर्सिडीज बेंज, ब्रेज़ा और अर्टिगा सहित अन्य ब्रान्ड शामिल थीं. 

chennai company big gift of employee

9 साल से कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को मिली कार

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक संस्थान में 9 साल से अधिक समय से  कर्मचारियों को कार और सात साल से अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों को दोपहिया वाहन गिफ्ट के तौर पर दिए गए. कंपनी के मालिक श्रीधर कन्नन ने कर्मचारियों और उनके परिवार को इस बड़े आश्चर्य के बारे में बताए बिना आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि कंपनी की शुरुआत 2005 में केवल चार कर्मचारियों के साथ हुई थी और अब दो साइटों पर 180 कर्मचारी हैं.

chennai company big gift of employee

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी RIL कल करेगी बड़ा ऐलान... फ्री में मिलेंगे शेयर, नतीजे भी होंगे जारी!

कन्नन बताया कि अब तक हमने 30 कर्मचारियों को कार और 74 श्रमिकों को दोपहिया वाहन उपहार में दिए हैं. यहां काम करने वाले सभी लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं. यहां काम करने से उनके जीवन में सुधार हुआ है. ऐसे में हम उन्हें बाइक और कार देकर उनके जीवन स्तर को और बेहतर बनाना चाहते हैं.

Advertisement

कर्मचारियों को कंपनी शादी के लिए सहायता राशि भी देती है

कन्नन ने कहा कि हमारे कर्मचारी कई वर्षों से मेरे साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझ पर और कंपनी पर भरोसा किया है. यही वजह है कि कर्मचारियों को उनकी शादी के दौरान हमारी तरफ से सहायता राशि के रूप में 50000 रुपये देकर सहायता भी प्रदान की जाती थी. जिसे इस वर्ष से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement