आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान लिए हैं. सीबीआई की एक टीम बुधवार रात को प्रेसिडेंसी जेल पहुंची और संजय रॉय से पूछताछ की. यह पूछताछ करीब 5 घंटे तक चली. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान सीबीआई ने संजय के दांतों के निशान दर्ज किए. सीबीआई के अधिकारियों ने संजय रॉय से एक नरम वस्तु पर कभी हल्के, तो कभी ज़ोर से काटने के लिए कहा. संजय ने सीबीआई अधिकारियों के साथ सहयोग किया और वस्तुओं पर कई बार काटा. इस तरह उसके दांतों के निशान दर्ज किए गए. साथ ही, सीबीआई अधिकारियों ने संजय की लार के नमूने भी एकत्र किए.
सूत्रों का कहना है कि इन नमूनों को जांच के लिए सीएफएसएल (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) भेजा जाएगा. सीबीआई ने कोलकाता के सियालदह कोर्ट में संजय रॉय से जेल के अंदर पूछताछ करने और न्यायिक हिरासत के दौरान उसके दांतों की जांच करने की अपील की थी, जिसे बुधवार को अदालत ने मंजूर कर लिया. इसके बाद, सीबीआई की एक टीम बुधवार शाम 5 बजे प्रेसिडेंसी जेल पहुंची और रात 10 बजे वहां से रवाना हुई. जेल के सूत्रों के अनुसार, संजय रॉय से आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में पूछताछ की गई.
सूत्रों के अनुसार, मृत महिला डॉक्टर के शव पर कई काटने के निशान पाए गए थे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने महिला डॉक्टर के शव से लार के नमूने भी एकत्र किए थे. अब संजय रॉय के दांतों के निशान और उसकी लार के नमूनों की फॉरेंसिक जांच में तुलना की जाएगी, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि संजय रॉय इस मामले में सीधे तौर पर शामिल था या नहीं. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई इस जांच में केंद्रीय फोरेंसिक लैब की मदद ले रही है.