scorecardresearch
 

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवाद टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, बोलीं- सख्त कार्रवाई हो

मायावती ने कहा, "बीजेपी नेता का अमर्यादित बयान जोश और उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाला है, जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है. यह बयान बेहद दुखद और शर्मनाक है."

Advertisement
X
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (तस्वीर: PTI)
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (तस्वीर: PTI)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई के लिए भारत द्वारा लॉन्च किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर विवादित बयान दिया गया. ये बयान मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कुछ ऐसा कह दिया कि विवाद छिड़ गया और सियासी गलियारों में बयानबाजी भी हुई. 

Advertisement

इस बीच  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताई है. 

'पहले विदेश सचिव, उसके बाद...'

मायावती ने लिखा, "पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के लिए नफरती, असभ्य और अमर्यादित बयान, वास्तव में जोश और उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाला है, जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है. यह बयान बेहद दुखद और शर्मनाक है." 

उन्होंने आगे कहा कि इस क्रम में मध्य प्रदेश के एक सीनियर मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर करे, जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा और समरसता न बिगड़ने पाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता, MP के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बताया देश की बेटी

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया. कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आजतक के साथ बातचीत में विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?" 

मामला बढ़ने के बाद बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा. भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे. वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement