scorecardresearch
 

कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता, MP के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद डैमेज कंट्रोल की कोशिश, बताया देश की बेटी

मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया.

Advertisement
X
कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता
कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे बीजेपी नेता

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया. कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी. बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा. भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे.

वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया. 

मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री विजय शाह के बयान से बीजेपी आलाकमान बेहद नाराज़ है और विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफ़ी भी मांगी है. वहीं, मंगलवार शाम को विजय शाह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी थी. 

कांग्रेस ने मंत्री को घेरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आजतक के साथ बातचीत में विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने कहा, "जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?" 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सपने में भी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में गलत नहीं सोच सकता', मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान पर मांगी माफी

जीतू पटवारी ने मांग की है कि मंत्री शाह को तत्काल पद छोड़ना चाहिए और बीजेपी को साफ करना चाहिए कि यह सोच शाह की थी या पार्टी की. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंत्री शाह का इस्तीफा मांगने की भी अपील की. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement