लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को हर लोकसभा क्षेत्र में 30 जनवरी से पहले पार्टी ऑफिस खोलने के निर्देश दिए हैं. पार्टी ने प्रदेश संगठनों से कहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों और पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का इंतजार किए बिना सभी संसदीय क्षेत्रों में कार्यालय खोले जाएं.
इन कार्यालयों में चुनाव प्रचार सामग्री, चुनावी तैयारियों, बैठकों और सभी गतिविधियों का केंद्र होंगे. अभी तक उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ऑफिस खोले जाते थे. पार्टी ने अपने प्रदेश संगठनों और कार्यकर्ताओं को चुनावी खर्च कम करने को कहा है.
कार्यकर्ताओं को कम खर्च करने के निर्देश
प्रदेश संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है कि कार्यकर्ताओं को बताएं कि झंडे, बैनर, पोस्टर, वाहन आदि में कम से कम खर्च करें. कार्यकर्ताओं को ये भी कहा गया है कि जनता को समझाएं कि पैसे खर्च करके चुनाव जीतना कांग्रेस का कल्चर है जो बाद में कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जाने वाले करप्शन की वजह बनता है.
5 जनवरी से शुरू होंगी बैठकें
बीजेपी की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं, उनमें कहा गया है कि 5 जनवरी से पहले सभी मोर्चों को प्रदेश स्तर पर बैठक करनी होगी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 24 जनवरी के दिन 5000 जगह पर नए मतदाताओं के साथ युवा मोर्चा की बैठक होगी. जनवरी-फरवरी में 'गांव चलो अभियान' चलाकर 7 लाख गांव से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ लेने वालों लोगों का डेटा रिकॉर्ड बनेगा.
3-4 लोकसभा क्षेत्र में बनेगा एक क्लस्टर
इनके अलावा हर 3-4 लोकसभा को क्लस्टर के रूप में बनाया जाएगा और वरिष्ठ नेता क्लस्टर प्रभारी बनेंगे. प्रत्येक लोकसभा के लिए प्रभारी और संयोजक बनाए जाएंगे. जीते और हारे सभी तरह के बूथों का विश्लेषण किया जाएगा. समाज के अलग-अलग वर्गों से संपर्क कर उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री क्लस्टर में प्रवास करेंगे. प्रत्येक प्रदेश में 50 स्थान पर युवा, महिला एससी एसटी सम्मेलन आयोजित होंगे. हर जोन में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बैठक होगी.