नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इसे लेकर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि क्या कोई राजनीतिक कंपनी किसी दूसरी संस्था को पैसा उधार दे सकती है?
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, जो डोनेशन पर निर्भर है, वो कोई बैंक नहीं है, लेकिन उसने बैंक की तरह यंग इंडियन और एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) को कैसे पैसा उधार दिया? उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि आज से इस मामले को चोरी या भ्रष्टाचार न कहें, ये सरेआम डकैती है, पहले हम फिल्मों में देखते थे, घोड़े पर बैठकर डाकू आते थे, बड़ी-बड़ी बंदूकें लेकर आते थे. कोई भी बाहर खड़ा हो, उसे गोली मारकर सरेआम उसकी प्रॉपर्टी हड़प लेते थे.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | ED has filed a chargesheet against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi in the National Herald case.
— ANI (@ANI) April 17, 2025
BJP MP Sambit Patra says, "Can a political company lend money to another entity? How did the Congress party, which relies on donations, lend money to… pic.twitter.com/yWZf6BJept
नेशनल हेराल्ड डकैती केस हैः संबित
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी आधुनिक डकैत हैं. इन लोगों ने सरेआम एक कंपनी बनाकर 50 लाख में 5 हजार करोड़ रुपए हड़प लिए. बस इतना ही फर्क है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी घोड़े पर बैठकर नहीं आए और राइफल लेकर नहीं आए. बाकी तो पूरी डकैती है. उन्होंने कहा कि ये नेशनल हेराल्ड डकैती केस है. इसमें पहली आरोपी सोनिया गांधी और दूसरे आरोपी राहुल गांधी हैं.
एजेंसी ने संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही शुरू की
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. ईडी ने आरोपपत्र में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी आरोपी बनाया है. इसके अलावा एजेंसी ने राहुल और सोनिया गांधी से जुड़ी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है. इनमें दिल्ली, मुंबई और लखनऊ स्थित प्रमुख संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठित हेराल्ड हाउस भी है.