बेंगलुरु में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लोगों का दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इतिहास का दूसरा सबसे अधिक तापमान है. इससे पहले बेंगलुरु में अप्रैल 2016 में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था, उस समय पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.
भीषण गर्मी से झुलसा बेंगलुरु
ऐसा पहली बार हुआ है कि बेंगलुरु में लगातार सबसे ज्यादा गर्म दिन देखे गए हैं. 10-15 दिनों से बेंगलुरु का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है, जो इतिहास में पहली बार हुआ है. हालांकि, आईएमडी का कहना है कि बेंगलुरु में मई के दूसरे हफ्ते में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
बेंगलुरु में बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के लिए अगले 4 दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरु की बात करें तो यहां आज और कल हल्के बादल रह सकते हैं और उसके बाद 1 और 2 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में तेज गर्मी पड़ रही है. राज्य के अधिकांश इलाके लू की चपेट में है. हालांकि, अगले महीने बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.