scorecardresearch
 

दिल्ली में भी लागू हो आयुष्मान भारत योजना... सातों BJP सांसदों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

इस योजना का विस्तार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता.

Advertisement
X
बीजेपी सांसदों ने आयुष्मान योजना को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
बीजेपी सांसदों ने आयुष्मान योजना को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

देशभर में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर बुजुर्गों को इसमें शामिल किया है. हालांकि, केंद्र सरकार की ये योजना दिल्ली में लागू नहीं है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी चिंता जताई थी. 

अब खबर है कि दिल्ली के सभी सातों बीजेपी सांसदों ने इस योजना को लागू कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में इस योजना को दिल्ली में भी लागू कराने का आदेश देने की मांग की गई है.

मंगलवार को ही इस योजना का विस्तार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता. इसका कारण ये है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं. देशभर में छह करोड़ बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत, 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से संबद्ध अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसके लिए बुजुर्गों को 'आयुष्मान वय वंदन' कार्ड बनवाना होगा.

Advertisement

मोदी सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत गरीब परिवार को पांच लाख रुपये तक का कवर मिलता है. अब इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अलग से भी सालाना 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement