scorecardresearch
 

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ता आज पीएम आवास का करेंगे घेराव, बीजेपी ITO पर करेगी प्रदर्शन

शराब घोटाले मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता दिल्ली के अत्यधिक सुरक्षित लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास का घेराव करने जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि किसी को भी मार्च की इजाजत नहीं है. 

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

दिल्ली शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरमा गई है. केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में हैं. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. 

शराब घोटाले मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता दिल्ली के अत्यधिक सुरक्षित लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास का घेराव करने जा रहे हैं.

आप नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोग बीजेपी से खफा हैं. दिल्ली और पूरा देश गुस्से में है और बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा जता रहा है.

AAP के प्रदर्शन को मंजूरी नहीं

वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आप कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी गई है. दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमीश्नर देवेश कुमार महला ने बताया कि आम आदमी पार्टी को प्रदर्शन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. हमने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री आवास और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाबलों की पुख्ता तैनाती की गई है. मार्च या तैनाती की अनुमति नहीं दी गई है.हालांकि, कोई रूट डाइवर्ट नहीं किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि पीएम हाउस का घेराव किया जाएगा. नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. किसी तरह के प्रोटेस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने पर्याप्त सुरक्षा बढ़ाई है, जो आपको दिखाई दे रही है. दरअसल प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं मांगी गई है, अगर मांगी जाती तो भी नहीं दी जाती क्योंकि धारा 144 लगी है. 

'आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ लीगल एक्शन होगा'

दिल्ली पुलिस ने पटेल चौक पर जमा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से पांच मिनट के भीतर वहां से चले जाने को कहा है. पुलिस ने ऐलान किया है कि अगर आप यहां से नहीं जाते हैं तो आपके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. 

AAP के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध और डाइवर्जन की जानकारी दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहनों को तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर कहीं भी रुकने या पार्क करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 26 मार्च को दिल्ली मेट्रो के 3 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी है. DMRC ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन पर आज (मंगलवार) एंट्री और एग्जिट पर प्रतिबंध रहेगा. लोक कल्याण मार्ग का गेट नंबर 3, पटेल चौक का गेट नंबर 5 बंद रहेगा और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

AAP के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन

वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. यह प्रदर्शन दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में हो रहा है. बीजेपी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के लिए फिरोज शाह कोटला स्टेडियम से दिल्ली सचिवालय तक मार्च करने जा रही है. पार्टी आईटीओ पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

21 मार्च को ED ने केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें शराब घोटाले मामले में लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें बीते शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें सात दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.

क्या थी नई शराब नीति?

- 22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई. 

- नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई. और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई. 

- नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

- हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही. जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement