उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राहुल और सोनिया गांधी से जुड़ी चार्जशीट मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए."
अखिलेश यादव ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो ओडिशा कई बार आ चुका हूं लेकिन इधर बहुत दिनों बाद आना हुआ है. समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि ओडिशा में भी पार्टी बने और आगे बढ़े.
अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना
इसके अलावा अखिलेश यादव ने बुधवार को इटावा में चंबल के बीहड़ों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन और पर्यावरण विनाश का आरोप लगाया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर पूरी पहाड़ियों को गायब करने में मदद करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: यूपी: हरिशंकर तिवारी के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- कुछ लोगों को हाता नहीं भाता
सोशल मीडिया पर एक कड़े शब्दों में लिखे गए पोस्ट में यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, "इटावा में सुमेर सिंह किले के पासवाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ़ ट्रांसफ़र कर दिये गये हैं?"
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अधिकारी तो नये आ जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बांटकर गायब कर दिया गया, चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा. पर्यावरण कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.