scorecardresearch
 

Air India के विमान ने समय से 12 घंटे पहले भर ली उड़ान! छूट गई 20 यात्रियों की फ्लाइट

एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान आंध्र प्रदेश के गन्नवरम एयरपोर्ट से 20 यात्रियों को लिए बिना समय से 12 घंटे पहले ही उड़ गया. यह फ्लाइट कुवैत जा रही थी. दरअसल, जिन यात्रियों की फ्लाइट छूटी उनके टिकट में फ्लाइट का समय दोपहर 1.10 लिखा था, लेकिन प्लेन रात 1.10 बजे ही उड़ गया.

Advertisement
X
एअर इंडिया एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
एअर इंडिया एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

प्लेन के देरी से उड़ान भरने की खबरें तो आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें फ्लाइट ने 'तय समय' से पूरे 12 घंटे पहले ही एयरपोर्ट से उड़ान भर ली. इस अव्यवस्था के कारण 20 से ज्यादा यात्रियों की फ्लाइट छूट गई. विमान में सवार होकर न जा पाने वाले यात्रियों ने घटना के बाद नाराजगी जाहिर की है.

घटना आंध्र प्रदेश के विजवाड़ा में हुई. यहां गन्नवरम एयरपोर्ट से कुवैत के लिए बुधवार की दोपहर 1.10 बजे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को रवाना होना था. यह प्लेन तय समय के 12 घंटे पहले यानी रात के 1.10 बजे ही रवाना हो गया और 20 से ज्यादा यात्रियों को पता ही नहीं चल पाया, जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई.

फ्लाइट कंपनी ने दी सफाई!

यात्रियों का कहना है कि उन्हें जो टिकट दिया गया, उसमें फ्लाइट का समय बुधवार की दोपहर 1:10 बजे लिखा था. लेकिन फ्लाइट देर रात 1.10 बजे ही रवाना कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक एअर इंडिया के स्टाफ का दावा है कि उन्होंने बुकिंग वेबसाइट और यात्रियों को फ्लाइट की टाइमिंग के बारे में बताया था. हालांकि, जिन यात्रियों की फ्लाइट छूट गई है, उनका आरोप है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

Advertisement

बेंगलुरु में भी हुई थी ऐसी घटना

ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सामने आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की एक फ्लाइट ने 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली थी. जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो ये यात्री रनवे पर बस में सवार थे. लेकिन फ्लाइट इन्हें छोड़ गई और उड़ान भर गई. यह मामला बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट G8116 का था.

एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे यात्री

एक सोशल मीडिया यूजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट का वीडियो शेयर कर कहा था कि गो फर्स्ट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली G8116 फ्लाइट 54 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई. फ्लाइट में इन 54 यात्रियों का सामान सवार था. लेकिन इन यात्रियों को लिए बिना ही विमान ने उड़ान भर ली. यूजर ने लिखा था कि कई यात्री एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे.

Advertisement
Advertisement