scorecardresearch
 

Air India की फ्लाइट में लैंडिंग से पहले भिड़े 2 यात्री, एयरपोर्ट पर उतरते ही एक को हिरासत में लिया गया

Air India की फ्लाइट AI454 में आज अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया. घटना फ्लाइट के लैंडिंग से ठीक पहले की है, जब एक यात्री गलियारे में खड़ा होकर दूसरे यात्री से जोर-जोर से बहस कर रहा था और गाली दे रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Air India की फ्लाइट AI454 में आज अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान दो यात्रियों के बीच झगड़ा हो गया. घटना फ्लाइट के लैंडिंग से ठीक पहले की है, जब एक यात्री गलियारे में खड़ा होकर दूसरे यात्री से जोर-जोर से बहस कर रहा था और गाली दे रहा था.

एअर इंडिया के अनुसार, जब केबिन क्रू लैंडिंग की तैयारियों में लगा हुआ था, तभी एक क्रू सदस्य ने देखा कि एक यात्री गलियारे में खड़ा है और दूसरे यात्री से तीखी बहस कर रहा है. दूसरे यात्री ने तुरंत क्रू को बताया कि सामने वाला यात्री अपशब्द बोल रहा है और दुर्व्यवहार कर रहा है.

यात्री को बिजनेस क्लास में शिफ्ट किया गया
परिस्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए केबिन क्रू ने सूझबूझ से काम लेते हुए दूसरे यात्री को अस्थायी रूप से बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर दिया, ताकि वह सुरक्षित और शांत रह सके. इस बीच, क्रू ने पायलट को मामले की जानकारी दी.

फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने पर, पायलट ने पहले से ही एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम को सतर्क कर दिया था. विमान के लैंड होते ही, दुर्व्यवहार करने वाले यात्री को एयरपोर्ट सुरक्षा को सौंप दिया गया, जो अब इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी का ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ है यानी किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एयरलाइन ने साफ किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है और वह संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है. फिलहाल, मामला सुरक्षा एजेंसियों के अधीन है और एअर इंडिया ने इसकी विस्तार से जांच की मांग की है.

क्रैश हो गई थी एअर इंडिया की फ्लाइट
एअर इंडिया की फ्लाइट 12 जून 2025 को क्रैश हो गई थी. फ्लाइट AI 171 (Ahmedabad–London Gatwick) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस Boeing 787–8 ड्रीमलाइनर में 242 लोग सवार थे, जिनमें से केवल 1 बचे—बाकी की सूचना मुताबिक अब तक 274 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement