scorecardresearch
 

दिल्ली से जम्मू जा रही Air India Express की फ्लाइट बिना लैंडिंग किए वापस लौटी, कारण साफ नहीं

Air India News: सोमवार दोपहर एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब दिल्ली से जम्मू होते हुए श्रीनगर जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2564, जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

सोमवार दोपहर एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब दिल्ली से जम्मू होते हुए श्रीनगर जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2564, जम्मू एयरपोर्ट पर लैंड किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गई. यह घटना उस समय हुई जब विमान जम्मू एयरपोर्ट के आसपास काफी देर तक मंडराता रहा, लेकिन अंत में पायलट ने दिल्ली लौटने का फैसला किया.

Advertisement

12 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी फ्लाइट
अधिकारियों के अनुसार, यह फ्लाइट दोपहर करीब 12 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी, जिसके बाद उसे श्रीनगर के लिए रवाना होना था. लेकिन जब विमान जम्मू के ऊपर पहुंचा, तो वह कुछ समय तक आसमान में ही चक्कर लगाता रहा और फिर अचानक वापसी कर गया.

क्या हो सकती है वजह?
अधिकारियों ने बताया कि मौसम पूरी तरह साफ था और रनवे भी सामान्य रूप से उपयोग में था, यानी तकनीकी रूप से लैंडिंग के लिए कोई बाधा नहीं थी. इसके बावजूद पायलट ने विमान को नीचे न उतारने का फैसला लिया.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, पायलट को सही लैंडिंग पोजिशन (दिशा या दूरी) का आकलन करने में कठिनाई हो सकती है. हालांकि, अब तक एयरलाइन या पायलट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विमान ने लैंडिंग क्यों नहीं की.

Advertisement

जम्मू एयरपोर्ट पर कई यात्रियों के परिजन भी उन्हें लेने पहुंचे थे, जो बाद में निराश लौटे. वहीं विमान में सवार यात्रियों को दिल्ली लौटने के बाद वैकल्पिक फ्लाइट या रूट का इंतजार करना पड़ा.

गुजरात में क्रैश हुई थी एअर इंडिया की फ्लाइट 
हाल के दिनों में एअर इंडिया को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. जबसे एयर इंडिया की फ्लाइट गुजरात में क्रैश हुई है तबसे एयर इंडिया लगातार खबरों में बना हुआ है. गुजरात में 12 जून को एअर इंडिया की Boeing 787‑8 (Flight AI 171) क्रैश हुई थी. इसमें 270 लोगों की जान चली गई थी, जबकि एक यात्री जीवित बचा था. दुर्घटना टेकऑफ के बाद हुई थी, और इसकी जांच अभी भी जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement