scorecardresearch
 

अग्निपथ की आंच: 3 दिन से दिल्ली स्टेशन पर डेरा जमाए कई परिवार, जेब में पैसे भी नहीं बचे

रेलवे की तरफ से बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के कारण रविवार को 483 ट्रेन सेवाएं रद्द की गई हैं. रेलवे ने 229 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 254 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिवार ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर परिवार ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के स्टेशन पर परिवारों ने डाल रखा है डेरा
  • पैसे नहीं होने से खाने की भी समस्या हो रही

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन ने ट्रैफिक की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाए हैं. पांच दिन से भारी विरोध- प्रदर्शन के चलते कई सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमांडो तैनात किए गए हैं. हालांकि, हालात सामान्य हैं, मगर ट्रेनें कैंसिल होने से कई यात्री रेलवे स्टेशन पर फंसे हैं. 

नई दिल्ली स्टेशन पर बिहार, बंगाल, ओडिशा और केरल जाने वाले बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, छोटे बच्चे दो-तीन दिनों से रेलवे स्टेशन पर रहने के लिए मजबूर हैं. इनके लिए खाने के भी लाले पड़ गए हैं. गरीब तबके के लोगों के पास पैसे भी नहीं हैं. बिहार या पूरब की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो रही हैं.

नई दिल्ली

तीन दिन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले एक यात्री ने कहा कि वह 3 दिन से बैठे हैं. बिहार जाना है. पैसे खत्म हो रहे हैं. इसी तरह एक अन्य यात्री भी परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठा मिला. उनका कहना था कि वे केरल जाना चाहते हैं. पिछले तीन दिन से स्टेशन पर बैठे हैं. ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

नई दिल्ली

ट्रेन कैंसिल होने से परिवार परेशान

बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले राहुल अपने परिवार के साथ 3 दिन से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाए बैठे हैं. इसी तरह कई सारे मुसाफिर रेलवे स्टेशन पर ही डेरा डाले हुए हैं. भुवनेश्वर के रहने वाले गोविंद भी उन मुसाफिरों से हैं जो बीती रात से ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैठे हैं लेकिन उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है.

नई दिल्ली

देशभर में करीब 483 ट्रेन सेवाएं रद्द

रेलवे की तरफ से बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के कारण रविवार को 483 ट्रेन सेवाएं रद्द की गई हैं. रेलवे ने 229 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 254 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही आठ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है.

नई दिल्ली

बिहार में 41 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेन प्रभावित

रेलवे के पूर्वी मध्य क्षेत्र ने रविवार को हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित देश के उत्तरी क्षेत्र के साथ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों को जोड़ने वाली 29 ट्रेनों को रद्द किया है. समस्तीपुर रेल मंडल ने सोमवार को 41 एक्सप्रेस और 86 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. हालात पर नजर रखा जा रहा है, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी तो फिर बाकी ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

नई दिल्ली

बता दें कि कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है और आगजनी और हिंसा के कारण संपत्ति का बड़ा नुकसान किया है.

चंदौली: दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर भी यात्री परेशान 

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे ज्यादा व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस,ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी संपर्क क्रांति, फरक्का एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, जिसके चलते ट्रेनों के इंतजार में डीडीयू जंक्शन पर रेल यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.

आजतक ने डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में मौजूद रेल यात्रियों से बातचीत की. गाजीपुर के रहने वाले दिलीप सिंह ने बताया कि उनको डीडीयू जंक्शन से कामाख्या जाना है. उनकी ट्रेन सुबह 7 बजे की थी लेकिन उनकी ट्रेन करीब 5 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है. इसी तरह, गया के रहने वाले संजय और अनुपम मिश्रा ने बताया कि उनको दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया जाना है. ट्रेन पकड़ने के लिए वह सुबह ही दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ गए थे लेकिन गया के लिए अब शाम के 6:00 बजे के बाद ट्रेन आएगी जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी हो रही है.

Advertisement

इसी तरह कोलकाता के रहने वाले देवाशीष ने बताया कि 10 लोगों का उनका ग्रुप है. जिनको 18 तारीख को जम्मू तवी एक्सप्रेस से हावड़ा जाना था. जब वो ट्रेन पकड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आए.तो पता चला कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है. देवाशीष और उनके साथी पिछले 2 दिनों से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में हैं. हावड़ा रूट की भी कई ट्रेनें कैंसिल है और जो चल रही हैं उनमें भी उनको टिकट नहीं मिल रहा है.

दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन जैसी स्थिति

अग्निपथ के विरोध में बिहार के हिंसक प्रदर्शन का असर अब दिल्ली पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है. दिल्ली का आनंद विहार रेलवे स्टेशन अमूमन यात्रियों से खचाखच भरा रहता है. दिवाली और छठ पर तो स्थिति ऐसी होती है कि स्टेशन के अंदर प्रवेश करने के लिए एक 1 किलोमीटर तक की लाइन लग जाती है लेकिन जब से बिहार में हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया. हालात ऐसे हैं मानो लॉकडाउन लग गया हो. दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ही बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन जाती है लेकिन हिंसा के बाद जिस तरह से ट्रेन लगातार कैंसिल हो रही हैं, उसकी वजह से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म तक इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement

सामान्य परिस्थिति में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर रोज बिहार के लिए 20 से 22 ट्रेनें रवाना होती हैं, लेकिन आज सुबह 11 बजे तक ही पांच ट्रेन कैंसिल हो चुकी हैं. रविवार को तो 11 ट्रेन कैंसिल हुई थी जबकि शनिवार को लगभग सभी ट्रेन बिहार जाने वाली कैंसिल हो गई थीं.

बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेन की बात करें तो हर रोज बिहार से भी लगभग 20 से 22 ट्रेन दिल्ली आती है लेकिन आज भी बिहार से आने वाली 11 ट्रेनें अब तक कैंसिल हो चुकी हैं. बिहार में ऐसा कर रहे युवकों ने रेलवे को जबरदस्त तरीके से टारगेट किया है. कई ट्रेन में आग भी लगाई गई है. ऐसे में इसका सीधा असर अब जनमानस पर दिखाई दे रहा है. सिर्फ ट्रेन ही नहीं, अग्निपथ के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का असर राजधानी की सड़कों पर भी दिखाई पड़ रहा है. पुलिस की सघन चेकिंग के चलते दिल्ली एनसीआर में चारों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है. सड़क पर गाड़ियां बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रही है.

 

Advertisement
Advertisement