Agnipath Scheme Protest Bharat Bandh Today: अग्निपथ योजना के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. इसमें कई संगठन शामिल हैं. पिछले कई दिनों से प्रदर्शन के नाम पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इसमें सरकारी संपत्ति से तोड़फोड़, आगजनी आदि शामिल है. प्रदर्शनकारी अबतक कई ट्रेनों और बसों को आग के हवाले कर चुके हैं. भारत बंद के बीच दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भारी जाम नजर आ रहा है. कई ट्रेनें रद्द हैं, जिसके चलते दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. इस योजना को लेकर न तो किसी समिति से चर्चा हुई और न ही इसे संसद में पेश किया गया. यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है. राष्ट्रपति से इसे संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है.
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति को दो ज्ञापन दिए. पहला ज्ञापन अग्निपथ योजना के विरोध में था. इसमें कहा गया है कि योजना को लेकर सरकार हर रोज नए बदलाव लेकर आ रही है. इससे सशस्त्र बल की दक्षता कम होगी. कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से सशस्त्र बलों के लोकाचार की रक्षा करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही दूसरे ज्ञापन में जिक्र किया गया कि राहुल गांधी को ईडी की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है. वह अपने नेता के समर्थन में जब नारे लगा रहे थे तो पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी की. लिहाजा एक महिला सांसद तो आरएमएल में भर्ती हैं.
कांग्रेसी नेताओं ने सोमवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और के.सी. वेणुगोपाल ने मौजूद रहे.
अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल तीनों सेना प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध, पुलिस द्वारा सांसदों के साथ बदसलूकी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के संबंध में बातचीत की.
अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी सांसद विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपेंगे.
अग्निपथ योजना के विरोध में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी विरोध प्रदर्शन करेगा. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगा. इस बारे में किसान मोर्चा की कॉर्डिनेशन कमेटी ने करनाल में फैसला लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस विरोध में शामिल होने के लिए युवा, नागरिक संगठनों औऱ पार्टियों से जुटने की अपील की है.
मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस की ओर से सोमवार को मार्च निकाला जाएगा. इसके लिए कांग्रेसी नेता दिल्ली के विजय चौक पर एकत्र हो रहे हैं.
अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. शाम 4.25 बजे कांग्रेस सांसद दिल्ली के विजय चौक से
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम बोले ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि अगर आप ड्राइवर, धोबी या नाई के रूप में प्रशिक्षित होना चाहते हैं, तो अग्निवीर बनें. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप चौकीदार के रूप में प्रशिक्षित होना चाहते हैं, पकोड़े फ्राई करना चाहते हैं तो अग्निवीर बनें. लेकिन अगर आप सैनिक बनना चाहते हैं तो आवेदन न करें.
भारतीय नेवी ने बताया है कि वह अग्निपथ स्कीम के तहत महिला नाविकों की भी भर्ती करेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन महिलाओं की तैनाती युद्धपोतों पर होगी. पहली बार Personnel Below Officers’ Rank (PBOR) पर महिलाों की भी भर्ती होगी.
नोएडा-गुरुग्राम से सटी दिल्ली की सीमाओं के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी जाम लग गया है. सीपी से सटे जनपथ और बाबा खड़क सिंह मार्ग पर भारी जाम है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीपी में सड़कें ब्लॉक कर दी थीं. इसकी वजह से ही यह जाम लगा है.
दिल्ली के तिलक ब्रिज पर ट्रेन के सामने हंगामा करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
भारत बंद के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर जेल भरो आंदोलन करना पड़े तो हम करेंगे. दूसरी तरफ गाजियाबाद में कोंग्रेस नेता प्रमोद आचार्य कृष्णम को स्थानीय पुलिस ने हॉउस अरेस्ट किया है. वह दिल्ली सत्यग्रह आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे.
भारत बंद के दौरान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी पहुंचे. फिर पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हैं. पुलिस प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर अलग-अलग थानों में लेकर गई. ये प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा की तरफ से आए थे.
दिल्ली का आनंद विहार स्टेशन हमेशा यात्रियों से खचाखच भरा रहता था. अब वहां सन्नाटा पसरा है. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन रवाना होती हैं. लेकिन इस वक्त बिहार में काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
हर रोज दिल्ली से बिहार 20-22 ट्रेन जाती हैं जिसमें से आज सुबह से लेकर 11 बजे तक 5 ट्रेन कैंसिल हो चुकी हैं. रविवार को 11 ट्रेन कैंसिल हुई थी. शनिवार को लगभग सभी ट्रेन कैंसिल हो गई थी. वहीं बिहार से आने वाली भी ट्रेन की संख्या लगभग 20-21 है इनमे से आज भी 11 ट्रेन कैंसिल हैं.
भारत बंद के तहत राजस्थान सरकार के सभी मंत्री दिल्ली पहुंचे हैं. जोधपुर हाउस से शाम पांच बजे मार्च की भी है.
दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ ट्रेन रोकी. जिस ट्रेन को रोका गया वह श्रीगंगानगर (राजस्थान) जा रही थी. फिलहाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. वहां कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर जाकर बैठ गए हैं.
कर्नाटक के शिवमोगा में आज कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान प्रदर्शन किया. यहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेल रोकने की कोशिश की. इस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा. रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया था, जिला प्रशासन के अनुसार 12,97,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.
जिला जेल में बंद 5 जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी, जिसमें वाराणसी गाजीपुर मऊ जौनपुर आजमगढ़ के युवा हैं.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर (Sarhaul border) की ये तस्वीरें देखिए. यहां जाम की वजह से बुरा हाल है. जाम मुख्यत: इसलिए लगा है क्योंकि दिल्ली की तरफ जा रही गाड़ियों की सख्त चेकिंग हो रही है.
Heavy traffic jam on Sarhaul border at Delhi-Gurugram expressway as Delhi Police begins checking of vehicles in wake of #BharatBandh against #AgnipathScheme, called by some organisations. pic.twitter.com/1VCo5RcHAJ
— ANI (@ANI) June 20, 2022
जंतर मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला , शक्ति सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी जंतर मंतर पर सत्यमेव जयते ओर सत्याग्रह प्रदर्शन में पहुंच चुके हैं.
नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर जाम लगा है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है.
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ चल रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस कारण कई यात्री रेलवे स्टेशन पर फंस गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले राहुल अपने परिवार के साथ 3 दिन से रेलवे स्टेशन पर ही रह रहे हैं क्योंकि ट्रेन कैंसिल हो रही है.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया है कि वे लोग आज जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेंगे. फिर शाम को राष्ट्रपति से मिलकर गुजारिश करेंगे कि अग्निपथ योजना को रद्द किया जाए. जंतर मंतर पर प्रदर्शन की कांग्रेस को इजाजत मिल गई है. लेकिन इसमें बस हजार लोग शामिल हो सकते हैं.
भारत बंद को देखते हुए झारखंड में आज सारे स्कूल बंद हैं. आज वहां JAC क्लास 11 का पेपर होना था, जो कि अब बाद में होगा.
अग्निपथ स्कीम पर जिग्नेश मेवाणी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यह मेहनती युवकों और भारतीय सेना के सिपाहियों के ऊपर जले पर नमक छिड़कने जैसा है, देश के साथ भाजपा सरकार जैसा देशद्रोह आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है.
पश्चिम बंगाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ 'भारत बंद' के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए. DCP नॉर्थ अनुपम सिंह ने कहा,"जगह-जगह पुलिस तैनात है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं.युवाओं से आग्रह है कि किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें."
दिल्ली में आज प्रदर्शन के चलते अलर्ट है. इस वजह से कई जगहों पर बैरिकेड लगे हैं. इस वजह से अक्षरधाम के पास भारी जाम लग गया है. गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले रास्ते पर रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने बताया है कि कांग्रेस नेता आज सत्याग्रह करेंगे. ये प्रदर्शन अग्निपथ योजना के खिलाफ और राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के खिलाफ किया जाएगा. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 10.30 बजे जंतर मंतर पर जुटेंगे.
दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान से प्रदर्शनकारी दिल्ली में दाखिल होकर दिल्ली के सबसे संवेदनशील इलाके, जैसे- नई दिल्ली जहां संसद भवन, पीएम हाउस राष्ट्रपति भवन है वहां हंगामा कर सकते हैं.
ऐसे में नई दिल्ली इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश जारी हुआ है. दिल्ली के सभी बोर्डर पर भी चौकसी बरती जा रही है.
भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. अग्निपथ योजना के विरोध में इन जिलों में हिंसा हुई थी. सीएम नीतीश कुमार ने आज का जनता दरबार भी रद्द कर दिया है.
भारत बंद के दौरान दिल्ली एनसीआर में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. नोएडा में धारा 144 लागू है. सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है.
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले किया था. सिर्फ बिहार में रेलवे का 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में नौकरी की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों ने आज भारत बंद बुलाया है. विपक्ष ने भी भारत बंद का मूक समर्थन किया है. आज भारत बंद से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. RPF और GRP को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गए हैं. कहा गया है कि हिंसा करने वालों पर कठोर धाराओं में केस दर्ज होंगे.
बता दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ था, तभी से लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. शुरू में ऐसा ही लगता रहा कि युवाओं का गुस्सा फूटा है. लेकिन अब जांच एजेंसियों को बड़ी साजिश का इशारा मिल रहा है. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवाओं के गुस्से को हिंसक प्रदर्शन में बदलने के पीछे कुछ कोचिंग सेंटर्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स का हाथ है.