scorecardresearch
 

CM शिवराज ने टाला ऑपरेशन 'बेटी बाजार' से जुड़ा सवाल, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- शर्म से झुक गया सिर

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान और मध्य प्रदेश में जिस्मफरोशी के लिए बेटियों को बेचने का भंडाफोड़ हुआ. आजतक की इन्वेस्टिगेशन टीम सबसे पहले राजस्थान के तीन गांवों में पहुंची और इस सौदेबाजी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. राजस्थान के इन गांवों में बेटियों की बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी सौदेबाजी हो रही है. बेटियों के इस बाजार में बिचौलियों की भरमार है. 

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन बेटी बाजार ने पूरे देश की आंखें खोलकर रख दी हैं. राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बेटियों को जिस्मफरोशी के लिए बेचने वालों के चेहरे बेनकाब कर दिए गए हैं. इस स्टिंग ऑपरेशन में बताया गया है कि किस तरह अपने ही मां बाप और रिश्तेदार चंद पैसों के लिए बेटियों को बेचने में लगे हैं. ऐसे में इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है.

शिवराज सिंह चौहान से जब इस ऑपरेशन बेटी बाजार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस पर कुछ नहीं बोलना है. 

ऑपरेशन बेटी बाजार को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बेटी बाजार स्टिंग ऑपरेशन देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया. देश के बड़े हिस्सों में महिलाएं अभी भी खुद को दोयम दर्जे का नागरिक मानती हैं. राजस्थान सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और इस मामले की उचित जांच होगी. मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर संज्ञान लेगी. यह बहुत गंभीर मामला है.

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बेटी ऑपरेशन स्टिंग ऑपरेशन देखकर दिल दहल गया. पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में स्टैम्प पर बेटियां बेची गईं. बेटियों की बिक्री सभ्य समाज पर कलंक और  सरकार के ऊपर कालिख की तरह हैं. इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि यह काफी दुखद है. इसकी जांच पड़ताल करने की जरूरत है कि ऐसी क्या स्थिति है जिसकी वजह से परिवार के लोग इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिसिया कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इन गतिविधियों की गहराई से जांच पड़ताल करके एक कार्य योजना बनाने की ज़रूरत है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नारा देना एक बात है और जमीनी हकीकत पर तब्दील करना दूसरी बात है. बहुत सारे ऐसे मौके आते हैं जब ऐसा लगता है कि नारा अलग है और रियल कार्रवाई अलग है.

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इसके लिए टास्कफोर्स का गठन होना चाहिए. अलग-अलग विभागों को एक साथ आगे आना चाहिए. 

क्या है आजतक का स्टिंग ऑपरेशन बेटी बाजार?

आजतक की इन्वेस्टिगेशन टीम सबसे पहले राजस्थान के तीन गांवों में पहुंची और इस सौदेबाजी को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. राजस्थान के इन गांवों में बेटियों की बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी सौदेबाजी हो रही है. बेटियों के इस बाजार में बिचौलियों की भरमार है. 

देश में एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है लेकिन देश के एक हिस्से में बेटियों को अंधाधुंध सौदा किया जा रहा है. बेटियों की सरेआम बोलियां लगाई जा रही हैं. आजतक की इन्वेस्टिगेशन टीम ने लड़कियों की तस्करी और वेश्यावृत्ति के डरावने सच को उजागर किया है. 

Advertisement

पहले बात करते हैं, राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव की. बूंदी का एक गांव रामनगर, जहां हर तरफ गरीबी है. यहां चंद रुपयों की खातिर लोग अपनी बेटियों को बेच रहे हैं. इस गांव में लाखन नाम का बिचौलिया बताता है कि गांव में बहुत सारी लड़किया हैं. कम से कम 50 से 60 लड़किया हैं. वह हमें लड़कियां दिखाने की बात करता है. रिपोर्टर से बिचौलिए की बातचीत के अंश यहां है:

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement