
इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. आजतक के 'सबसे तेज अवॉड्र्स' के विजेताओं की घोषणा आखिरकार हो गई है. 2023 में अलग-अलग क्षेत्रों में कौन सी हस्तियां छाई रहीं इस पर आजतक के दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है.
आज तक के पांच कैटेगरी में दिए जाने वाले 'सबसे तेज अवॉड्र्स' में सबसे तेज हीरो, सबसे तेज हीरोइन, सबसे तेज मुख्यमंत्री, सबसे तेज नेता और सबसे तेज क्रिकेटर को चुन लिया गया है.
सबसे तेज नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2023 का 'सबसे तेज नेता' चुना गया है. दर्शकों ने सबसे तेज नेता के तौर पर पीएम मोदी को अपनी पहली पसंद बताया है. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें ये अवॉर्ड दिया था.

पीएम मोदी के अलावा इस कैटेगरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नॉमिनेशन में थे.
इससे पहले पीएम मोदी को इंडिया टुडे का 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर 2023' चुना गया था. इस मौके पर पीएम ने 2023 के लिए सुर्खियों का सरताज सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए देश के किसानों, कारीगरों, एथलीटों और नागरिकों को इस साल का न्यूजमेकर बताया था.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए इंडिया टुडे के 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर'
सबसे तेज सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'सबसे तेज सीएम' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सबसे तेज मुख्यमंत्री का अवॉर्ड जीतने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजतक चैनल द्वारा आम जनता की राय से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सबसे तेज व्यक्तित्व के चयन का कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है. मुझे अवगत कराया गया है कि आज तक के इस सर्वेक्षण में जनता द्वारा सबसे अधिक मत देकर सबसे तेज मुख्यमंत्री के रूप में मेरा चयन किया गया है. इस स्नेह के लिए मैं आप सभी का ह्दय से आभारी हूं.

योगी ने आगे कहा, 'जनता की आवाज सामने लाने वाले ऐसे सर्वेक्षण के लिए टीवी टुडे समूह का ह्दय से धन्यवाद. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का नया यूपी आकार ले रहा है. आज तक का यह सम्मान प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन, विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से प्रदेश के ट्रांसफॉर्मेशन पर जनता की मुहर है. इस प्रकार का सम्मान हमें आगे और बेहतर करने के लिए एक नई प्रेरणा देता है.
योगी आदित्यनाथ के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस रेस में शामिल थे.
सबसे तेज क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी 2023 के लिए 'सबसे तेज खिलाड़ी' चुने गए हैं. मोहम्मद शमी ने सबसे तेज क्रिकेटर का अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'मैं आज तक न्यूज चैनल और आज तक के सभी दर्शकों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने मुझे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना.

शमी ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा और आने वाले साल में मैं और मेरी इंडियन टीम आपको और भी अधिक गौरवान्वित महसूस कराएगी.'
इस कैटेगरी में मोहम्मद शमी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी रेस में थे.
किंग खान... शाहरुख खान को साल 2023 का सबसे तेज हीरो चुना गया है. दर्शकों के बीच कराए गए पोल में शाहरुख ने बाजी मारी है. सबसे तेज हीरो का अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि आज तक ग्रुप का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. इसके साथ ही देश और देश से बाहर उन दर्शकों का भी आभार, जिन्होंने हॉल और थिएटर्स में जाकर हिंदी फिल्मों को देखा और पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का उत्साह बढ़ाया.

शाहरुख ने कहा, 'मैं हमेशा की तरह वादा करता हूं कि इस अवॉर्ड की वजह से मैं और भी ज्यादा मेहनत करूंगा और भी लगन से काम करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा इंटरटेनमेंट आप तक पहुंचा सकूं.'
इस कैटेगरी में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह भी नॉमिनी थे.
सबसे तेज हीरोइन
2023 की 'सबसे तेज हीरोइन' का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को दिया गया है. दीपिका ने यह अवॉर्ड जीतने के बाद आजतक और सभी दर्शकों का इस अवॉर्ड के लिए आभार जताया. इस कैटेगरी में दीपिका पादुकोण के अलावा आलिया भट्ट, कृति सैनन और श्रद्धा कपूर भी खिताबी रेस में थीं.
बता दें कि आज तक सबसे तेज अवॉर्ड को एक दशक पूरा हो गया है. पांच कैटेगरी में दिए जाने वाले इन अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग वोट करते हैं.